Stock Market Closing Update: 2022 के दूसरे हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. सुबह बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही थी लेकिन दिन में ट्रेड बढ़ने के साथ ही खरीदारी लौटी और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 12.27 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 61,223 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 2 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 18,255 के लेवल पर बंद हुआ. 


12  स्टॉक्स में रही तेजी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 18 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, आज 12 स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. आज टीसीएस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. टीसीएस 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 3968 रुपये पर बंद हुआ तो सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर एक्सिस बैंक रहा 2.62 फीसदी की गिरावट रही. एक्सिस बैंक  721 रुपये पर बंद हुआ.  


टॉप गेनर शेयर्स
आज टीसीएस, इंफोसिस, लार्सन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा तेजी रही. 


लाल निशान में बंद होने वाले शेयर्स
तो सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान लीनर, एचडीएफसी, विप्रो, नेस्ले, टाईटन, सन फार्मा, एसबीआई, टाटा स्टील, आईटीसी रहा.  


सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी 
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, फार्मा, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर लाल निशान में दिखाई दे रहे थे. वहीं आईटी, रियल एस्टेट, एनर्जी, इंफ्रा जैसे सेक्टर हरे निशान में बंद हुए.