Stock Market Closing: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की क्लोजिंग हरे निशान में हुई है. आज BSE Sensex 295.93 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 57,420.24 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 82.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 17,086.25 के लेवल पर क्लोज हुआ है.


टेक महिंद्रा रहा टॉप गेनर 
सेंसेक्स के टॉप-30 स्टॉक्स की बात करें तो आज टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहा है. टेक महिंद्रा का शेयर 3.53 फीसदी की बढ़त के साथ 1784 के लेवल पर बंद हुए है. इसके अलावा डॉ रेड्डी, पॉवर ग्रिड, कोटक बैंक, ICICI Bank, Sun Pharma, M&M, HDFC, HDFC Bank, Axis Bank, Bajaj Finance, Tata Steel, TCS, Bajaj Fin, Titan, SBI, NTPC, नेस्ले इंडिया, एलटी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, HCL Tech, विप्रो और ITC हरे निशान में बंद हुए हैं. 


लाल निशान में बंद हुए ये शेयर्स
इसके अलावा आज 5 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा फिसला है. इसमें 0.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, मारुति, रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयर्स में भी गिरावट हावी रही है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज FMCG, Media और मेटल सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं.