Stock Market Closing: विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली की वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 1500 अंक से ज्यादा टूट गया. वहीं, निफ्टी इंडेक्स में भी 400 अंकों के करीब की गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 


सेंसेक्स 1456 अंक फिसला
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 52,527.08 के लो लेवल पर पहुंच गया. आज सेंसेक्स 1456.74 अंक यानी 2.68 फीसदी फिसलकर 52,846.70 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 427.40 अंक यानी 2.64 फीसदी लुढ़ककर 15,774.40 के लेवल पर बंद हुआ है. 


सेंसेक्स के 29 शेयर्स लाल निशान में क्लोज
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से सभी स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. सिर्फ नेस्ले इंडिया के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. नेस्ले के शेयर्स में आज सिर्फ आधे फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा सभी में बड़ी बिकवाली रही है. 


बजाज फिनसर्व 7 फीसदी टूटा
इसके अलावा आज का टॉप लूजर स्टॉक बजाज फिनसर्व रहा है. बजाज के शेयर्स में करीब 7 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ICICI Bank, TCS, NTPC, SBI, इंफोसिस, एलटी, अल्ट्राकेमिकल, कोटक बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, एमएंडएम, डॉ रेड्डी, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टाइटन, सन फार्मा, आईटीसी, रिलायंस समेत कई शेयर्स में गिरावट हावी रही. 


क्यों आ रही लगातार गिरावट?
अमेरिकी में महंगाई दर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने की वजह से बाजार में लगातार गिरावट हावी है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में अमेरिकी फेड रिजर्व आने वाले दिनों में ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है, जिसकी वजह से विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. 


सभी सेक्टर्स हुए धड़ाम
आज सभी सेक्टर्स में बड़ी बिकवाली रही है. सोमवार को कारोबार के बाद सभी सेक्टर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:
Bank Holidays: 14 और 15 जून को इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट


Thailand घूमने का मौका, रेलवे लाया खास पैकेज, ब्रेकफास्ट-लंच और डिनर सब मिलेगा फ्री, जल्दी चेक करें