Stock Market: कई दिनों की बिकवाली के बाद आज बाजार में रही हरियाली, सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 15800 के करीब क्लोज
Stock Market Closing: पिछले हफ्ते की लगातार गिरावट के बाद शेयर मार्केट (Stock Market) में आज तेजी देखने को मिली है. दिनभर आज बाजार में अच्छी खरीदारी रही है.
![Stock Market: कई दिनों की बिकवाली के बाद आज बाजार में रही हरियाली, सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 15800 के करीब क्लोज stock market closing update on 16 may 2022 sensex up 180 pts nifty close near 15800 Stock Market: कई दिनों की बिकवाली के बाद आज बाजार में रही हरियाली, सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 15800 के करीब क्लोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/27e091c2595131ceef7c0f84b70527eb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing: पिछले हफ्ते की लगातार गिरावट के बाद शेयर मार्केट (Stock Market) में आज तेजी देखने को मिली है. दिनभर आज बाजार में अच्छी खरीदारी रही है. हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद बैंकिंग (Banking Sector) में अच्छी तेजी रही है.
सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर बंद
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 180.22 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 52,973.84 के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 60.15 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 15,842.30 के लेवल पर बंद हुआ है.
टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 11 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 19 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद अल्ट्रा केमिकल के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही है. इसके अलावा NTPC के शेयर्स 2.95 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा है.
किन स्टॉक्स में रही खरीदारी?
NTPC के अलावा बजाज फाइनेंस, मारुति, एसबीआई, HDFC, कोटक बैंक, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एलटी, टाइटन, HDFC Bank, HUL, ICICI Bank, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल और विप्रो के शेयर्स में अच्छी खरीदारी रही है.
अल्ट्राकेमिकल सबसे ज्यादा टूटा
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में अल्ट्रा केमिकल, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टीसीएस, डॉ रेड्डी, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, पॉवर ग्रिड, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस के स्टॉक्स में गिरावट रही है.
किन सेक्टर्स में रही गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के कारोबार के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर सेक्टर, फार्मा, निफ्टी आईटी और FMCG Sector में बिकवाली हावी रही है. दिनभर के कारोबार के बाद ये सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
हरे निशान में बंद होने वाले सेक्टर्स
इसके अलावा कई सेक्टर्स में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
SBI के करोड़ों ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, आपने भी लिया है लोन तो फिर बढ़ गई आपकी EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)