Stock Market: रूस-यूक्रेन वॉर से भारतीय बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 778 अंक फिसला, निफ्टी 16600 के करीब बंद
Stock Market Closing: रूस और के यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में लगातार गिरावट जारी है. निवेशकों को बाजार में 76,808.9 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
Stock Market Update: रूस और के यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर (Russia Ukraine War) की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में लगातार गिरावट जारी है. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक (BSE Sensex) से ज्यादा फिसल गया और 55020 अंकों का लो बनाया था. इसके अलावा निफ्टी (NSE NIfty) ने भी आज कारोबार के दौरान 16,478 अंकों के निचले स्तर को छुआ. बता दें आज निवेशकों को बाजार में 76,808.9 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
778 अंक फिसला सेंसेक्स
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 778.38 अंक यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 55,468.90 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 187.95 अंक यानी 1.12 फीसदी फिसलकर 16,605.95 के लेवल पर बंद हुआ है.
मारुति के शेयर सबसे ज्यादा टूटे
सेंसेक्स के टॉप-30 स्टॉक्स में से 8 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं इसके अलावा 22 स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली है. आज सबसे ज्यादा गिरावट के साथ मारुति के शेयर बंद हुए हैं. मारुति के स्टॉक्स में 5.9 फीसदी की गिरावट रही है. इसके अलावा डॉ रेड्डी, एशियन पेंट्स, HDFC, ICICI Bank, HDFC Bank, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एनटीपीसी, एचयूएल, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, टीसीएस समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली है.
हरे निशान में बंद हुए ये स्टॉक्स
हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स की लिस्ट देखें तो आज टाटा स्टील टॉप गेनर रहा है. टाटा स्टील के शेयर आज 5 फीसदी की तेजी के साथ 1288 के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, टाइटन, रिलायंस, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, पॉवर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. आज 3 सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा सभी में गिरावट हावी रही है. आज मीडिया, मेटल और निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. इसेक अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
Multibagger stocks: इन 5 स्टॉक्स ने सिर्फ एक महीने में निवेशकों के पैसे को किया डबल, जल्दी से चेक करें लिस्ट!
Upcoming IPO: LIC समेत ये 6 कंपनियां दे रही बाजार में बंपर कमाई का चांस, जानें कब आएंगे आईपीओ