Stock Market: बाजार में गिरावट हावी, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, Bajaj Finance का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटे
Stock Market Update: एक दिन की बढ़त के बाद आज शेयर मार्केट (Share Market) में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

Stock Market Update: एक दिन की बढ़त के बाद आज शेयर मार्केट (Share Market) में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आई बिकवाली का असर आज भारतीय मार्केट में देखने को मिला है.
कितना फिसला सेंसेक्स-निफ्टी
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 537.22 अंक यानी 0.94 फीसदी फिसलकर 56,819.39 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 162.40 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 17,038.40 के लेवल क्लोज हुए हैं.
5 शेयर्स में रही खरीदारी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 5 स्टॉक हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 25 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर शेयर की लिस्ट में टाटा स्टील रहा है. इसके अलावा एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टीसीएस और कोटक बैंक के शेयर्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.
ये 25 शेयर्स लाल निशान में हुए बंद
आज के कारोबार के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर्स सबसे ज्यादा टूटे हैं. बजाज फाइनेंस के शेयर्स 7.28 फीसदी की गिरावट के साथ 6713 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, ICICI bank, Titan, डॉ रेड्डी, विप्रो, मारुति, अल्ट्रा केमिकल, एसबीआई, इंफोसिस, एमएंडएम, सनफार्मा, एलटी, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एलयूएल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस और HDFC Bank के शेयर्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.
लाल निशान में बंद होने वाले सेक्टर्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स सभी लाल निशान में बंद हुए हैं.
Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद महंगाई से ज्यादा रिटर्न देने वाला पोर्टफोलियो कैसे बनाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

