Stock Market Closing: दो दिन की लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं, सोमवार और मंगलवार को बाजार में गिरावट रही थी. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 फीसदी फिसलकर 55,816.32 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 157.95 अंक यानी 0.96 फीसदी फिसलकर 16,641.80 के लेवल पर बंद हुआ है. 


5 शेयर्स में रही गिरावट
आज सेंसेक्स के टॉप-30 में से 5 स्टॉक्स में बिकवाली रही है. आज भारती एयरटेल के शेयर्स सबसे ज्यादा फिसले हैं. इसके अलावा कोटक बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और रिलायंस के शेयर्स में गिरावट रही है. 


सन फार्मा रहा टॉप गेनर
इसके अलावा तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट में 25 स्टॉक्स रहे हैं. आज का टॉप गेनर शेयर सन फार्मा रहा है. इसके अलावा एसबीआई, एलटी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, अल्ट्राकेमिकल, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी, एक्सिस बैंक, मारुति, एचसीएल टेक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलिवर, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, ICICI Bank, Wipro, ITC, नेस्ले इंडिया और टाइटन समेत कई स्टॉक्स में बढ़त रही. 


सभी सेक्टर्स में आज रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रिटल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी अच्छी खरीदारी रही है. 


यह भी पढ़ें:
Rail Connect App: फटाफट करना है रेलवे टिकट बुकिंग तो यूज करें यह ऐप, मिलेंगे कई और फायदे


Gold Silver Price: सोने के गिरे दाम, हाई लेवल से 5000 रुपये से ज्यादा सस्ता, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स