Stock Market: सेंसेक्स आज 670 अंक उछला, निफ्टी 15900 के पार क्लोज, बजाज के शेयर्स में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी
Stock Market Closing: आज के ट्रेडिंग सेशन के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
Stock Market Closing on 6th June 2022: कल की मुनाफावसूली के बाद आज यानी बुधवार को बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के ट्रेडिंग सेशन के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 671.55 अंक यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 53,805.90 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 178.95 अंक यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 15,989.80 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
पॉवर ग्रिड सबसे ज्यादा टूटा
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 5 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा 25 शेयर्स में खरीदारी रही है. आज के कारोबार के बाद पॉवर ग्रिड टॉप लूजर रहा है. इसके साथ ही एनटीपीसी, रिलायंस, एलटी और टाटा स्टील के स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए.
किन शेयरों में रही 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी?
इसके अलावा तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर बजाज के स्टॉक्स रहे हैं. आज बजाज फाइनेंस और फिनसर्व दोनों के ही शेयर्स में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है. इसके अलावा एचयूएल के स्टॉक्स 4.43 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुए हैं.
बैंकिंग और आईटी में भी रही तेजी
इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाटइन, मारुति, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, एमएंडएम, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा केमिकल, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस, एचडीएफसी, इंफोसिस, ICICI Bank समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी रही है.
किस सेक्टर का कैसा रहा हाल?
आज ज्यादातर सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली है. बुधवार को कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर भी तेजी के साथ क्लोज हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
BoB में है खाता तो बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी जानकारी, जल्दी से जान लें वरना हो सकता है नुकसान!
Lottery News: आपके पास मेल पर आया है ये वाला लॉटरी का मैसेज, जानें किसे मिलेंगे 25 लाख रुपये?