(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market में लगातार गिरावट हावी, सेंसेक्स 100 अंक फिसलकर बंद, निफ्टी 16240 के करीब बंद, Tata Steel 7 फीसदी टूटा
Stock Market Closing: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी गिरावट जारी रही है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
Stock Market Closing: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी गिरावट जारी रही है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स 105.82 अंक यानी 0.19 फीसदी फिसलकर 54,364.85 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 61.80 अंक गिरकर 16,240.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
किन शेयर्स में रही गिरावट
आज के कारोबार के बाद टाटा स्टील के शेयर्स सबसे ज्यादा टूटे हैं. टाटा स्टील के शेयर्स 7.22 फीसदी फिसलकर 1162 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा सन फार्मा, एनटीपीसी, टाइटन, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, विप्रो, आईटीसी, इंफोसिस, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, पॉवर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एलटी, एचसीएल टेक, एसबीआई, टीसीएस और ICICI Bank के स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिली है.
किन शेयर्स में रही तेजी
इसके अलावा तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार के बाद HUL के शेयर्स 3.04 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना रहा है. HUL के शेयर्स 2179 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा केमिकल, HDFC Bank, Maruti, कोटक बैंक, HDFC, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डी के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. इन सभी शेयर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
Axis Mutual Fund के दो फंड मैनेजरों पर फ्रंट-रनिंग से पैसे बनाने के आरोप, जानिए क्या होता है यह?
Gold Silver Rate: दिल्ली मुंबई में सोने के दाम में बड़ी गिरावट, चेक करें MCX पर 10 ग्राम सोने का रेट