(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market: कल की तेजी के बाद आज फिसला बाजार, सेंसेक्स 435 अंक लुढ़का, निफ्टी 17900 के करीब बंद
Stock Market Closing: कल की शानदार खरीदारी के बाद आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
Stock Market Closing: कल की शानदार खरीदारी के बाद आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स 435.24 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 60,176.50 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 123.15 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 17,930.25 के लेवल पर बंद हुए हैं.
कौन रहा टॉप गेनर-लूजर
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 13 शेयर्स रहे हैं. वहीं, 17 स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज का टॉप गेनर स्टॉक NTPC रहा है. वहीं, टॉप लूजर स्टॉक HDFC Bank रहा है.
हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स
हरे निशान में बंद होने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में NTPC के अलावा पॉवर ग्रिड, टाइटन, आईटीसी, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एलटी, सन फार्मा, एचयूएल, टाटा स्टील और एमएंडएम के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
लाल निशान में बंद होने वाले शेयर्स
इसके अलावा लाल निशान में बंद होने वाले शेयर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, HDFC, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, इंफोसिस, विप्रो, ICICI Bank, SBI, टेक महिंद्रा, मारुति, भारती एयरटेल, अल्ट्रा केमिकल, एक्सिस बैंक और डॉ रेड्डी के शेयर्स में बिकवाली देखने को मिली.
लाल निशान में बंद होने वाले सेक्टर
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मीडिया, प्राइवेट बैंक, और रियल्टी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं.
हरे निशान में बंद होने वाले सेक्टर
इसके अलावा हरे निशान में बंद होने वाले सेक्टर की लिस्ट में निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
CNG Price Hike Impact: 6 महीने में 41 फीसदी महंगा हुआ सीएनजी, जानिए कैसे सीएनजी कार खरीदने वालों की कटी जेब!