Share Market Update: शेयर बाजार की क्लोजिंग आज भी लाल निशान में हुई है. आज सुबह को बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सारी बढ़त को गंवा दी. आज सेंसेक्स 68.62 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 57,232 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी बैंक 28.95 फीसदी गिरवट 17,063.25 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग और आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट हावी रही.


गिरावट वाले स्टॉक्स 
आज के टॉप लूजर स्टॉक में NTPC रहा है. एनटीपीसी के शेयर 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 130 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा एलटी, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, ICICI Bank, HDFC Bank, रिलायंस, सन फार्मा, HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और पॉवर ग्रिड के स्टॉक्स में भी गिरावट हावी रही. 


खरीदारी वाले शेयर्स
इसके अलावा टॉप गेनर शेयर Kotak bank रहा है. कोटक बैंक का स्टॉक 2.22 फीसदी की तेजी के साथ 1882 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा टाइटन, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा केमिकल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, विप्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और एसबीआई के शेयर्स में भी अच्छी खरीदारी रही.


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी आईटी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा तेजी वाले सेक्टर में आज FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर शामिल रहे. 


यह भी पढ़ें: 
बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चे को लेकर रहते हैं परेशान, इस प्लान में करें Invest, 50 लाख तक का मिलेगा रिटर्न


सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए चाहिए Income Certificate, इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से बनवाएं आय प्रमाण पत्र