Stock Market Closing Update: शेयर बाजार (Share Market) में आज दिनभर अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज बैंकिंग सेक्टर में शानदार बूम देखने को मिला है. इसके अलावा आईटी सेक्टर में अच्छी खरीदारी रही है.
सेंसेक्स 60500 के पार हुआ बंद
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1292.33 अंक यानी 2.18 फीसदी की तेजी के साथ 60,569.02 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 382.95 अंक यानी 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 18,053.40 के लेवल पर बंद हुए हैं.
28 शेयर्स में रही तेजी
आज के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो 28 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 2 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है. आज टाइटन और इंफोसिस के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
HDFC और HDFC Bank 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ा
आज के कारोबार के बाद HDFC Bank और HDFC के शेयर्स टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे हैं. HDFC Bank के शेयर्स 9.87 फीसदी की तेजी के साथ 1654 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा HDFC के शेयर्स 9.26 फीसदी की बढ़त के साथ 2678 के लेवल पर बंद हुए हैं.
हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स
इसके अलावा तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट में कोटक बैंक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एलटी, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, अल्ट्रा केमिकल, ICICI Bank, भारती एयरटेल, मारुति, विप्रो, डॉ रेड्डी, आईटीसी, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एसबीआई समेत कई कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार के बाद सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फटाफट फोन में सेव कर लें ये नंबर, वरना अटक जाएंगे ये काम...
PNB ग्राहक ध्यान दें, आज से बैंक ने बदल दिया ये जरूरी नियम, करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा असर