Stock market Closing: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के खराब नतीजे आने के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है, जिसकी वजह सें निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. 


सेंसेक्स-निफ्टी में रही बिकवाली
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 302.00 अंक यानी 1.73 फीसदी फिसलकर 17,173.65 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में रही गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज के कारोबार के बाद ज्यादातर सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो, मेटल और FMCG सेक्टर में खरीदारी रही है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. 


टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट देखें तो आज 10 शेयर्स में खरीदारी रही है. इसके अलावा 20 शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज का टॉप गेनर स्टॉक NTPC रहा है. एनटीपीसी के शेयर्स 6.50 फीसदी की तेजी के साथ 163 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा आज का टॉप लूजर स्टॉक इंफोसिस रहा है. इंफोसिस के शेयर्स 7 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 1621 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


ITC के शेयर्स में रही तेजी
NTPC के अलावा आज टाटा स्टील, मारुति, टाइटन, एमएंडएम, एचयूएल, पॉवर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयर्स में तेजी रही है. 


गिरावट वाले शेयर्स
गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में इंफोसिस के अलावा, HDFC, HDFC Bank, TechM, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, अल्ट्रा केमिकल, एलटी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी, ICICI Bank और रिलायंस के शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं.


यह भी पढ़ें:
Indian Railway Rules: प्लेटफॉर्म टिकट के जरिए भी ट्रेन में कर सकते हैं यात्रा, ये है रेलवे का खास नियम


जानिए क्यों शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद टाटा समूह के इस दिग्गज शेयर ने तेजी के साथ किया कारोबार?