Stock Market Closing: शेयर बाजार में भारी गिरावट पर क्लोजिंग, सेंसेक्स व निफ्टी एक-एक फीसदी गिरकर बंद
Stock Market Closing: एनएसई का निफ्टी 284.70 अंक या 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 पर बंद हुआ है, यानी 24200 के नीचे ही बंद हुआ है.
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की चाल आज सुबह तेज थी लेकिन बाजार खुलने के 2 घंटे के भीतर ही बड़ा नुकसान देखा गया और ये टूटकर नीचे आ गया. 2 दिनों की बंपर तेजी पर बाजार रहने के बाद आज बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार की क्लोजिंग दे पाए हैं
किन लेवल पर हुई शेयर बाजार की क्लोजिंग
निफ्टी आईटी जो बाजार को संभालने का काम कर रहा था वहां भी बाजार बंद होते-होते गिरावट आ गई. सेंसेक्स 80 हजार के नीचे ही बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 836.34 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 79,541 पर बंद हुआ है यानी कल की सारी बढ़त गंवाकर आज गिरावट के दायरे में फिसल गया है. एनएसई का निफ्टी 284.70 अंक या 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 पर बंद हुआ है, यानी 24200 के नीचे ही बंद हुआ है.
फार्मा शेयरों में रही तेज गिरावट
फार्मा शेयरों में करीब 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा गया है और बैंक निफ्टी 400 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार बंद कर पाया है. निफ्टी मेटल्स में सबसे ज्यादा 2.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
सेंसेंक्स के शेयरों का क्लोजिंग अपडेट
2 दिनों से सेंसेक्स और निफ्टी की अच्छी तस्वीर देखी जा रही थी पर आज सेंसेक्स में लालिमा छाई हुई है. सेंसेक्स के केवल 2 शेयर एसबीआई और टीसीएस ही बढ़त पर बंद हुए हैं और 28 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.
बैंक निफ्टी का जोश ठंडा
लगातार 2 दिनों से बैंक निफ्टी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा था लेकिन आज बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते ये नीचे आ गया और पूरे 400 अंक टूटकर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में 51,916 के लेवल पर क्लोजिंग हुई है. बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है और 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
बीएसई का मार्केट कैप
बीएसई का मार्केट कैप 448.44 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो सुबह के कारोबार के दौरान 452 लाख करोड़ रुपये पर था. इस तरह इसमें 4.50 लाख करोड़ रुपये की गिरावट तो इंट्राडे ट्रेड में ही आ गई थी.
ये भी पढ़ें
Elcid Investments: तीन लाख रुपये के पार एल्सिड इंवेस्टमेंट्स, देश का सबसे महंगा शेयर और चढ़ा