Stock Market Closing: शेयर बाजार का शानदार दिन, सेंसेक्स 875 अंक ऊपर बंद, निवेशकों ने कमाए 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा
Stock Market Closing: शेयर बाजार में बेहतरीन उछाल पर कारोबार बंद हुआ है और सेंसेक्स ने 875 अंकों की उड़ान भरी है. निवेशकों की कमाई में खूब इजाफा हुआ और उत्साह बना हुआ है जो कल भी जारी रहने की आशा है.
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन शानदार रहा और सेंसेक्स में सुबह से जो तेजी का सिलसिला चला वो शाम को तेजी के साथ ही थमा. सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त बढ़त के साथ क्लोजिंग के दम पर निवेशकों ने खूब कमाई की और सवा आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा एक दिन में बाजार के खजाने में जुड़ गए.
कैसी रही शेयर बाजार की क्लोजिंग
बीएसई का सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 फीसदी की उछाल के साथ 79,468 पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 304.95 अंक या 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 24,297 पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का आज कैसा रहा हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आज 25 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ और केवल 5 शेयर ऐसे रहे जो गिरावट के दायरे में रहे. अडानी पोर्ट्स 3.42 फीसदी बढ़कर बंद हुआ और सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा है. इसके बाद पावरग्रिड 3.20 फीसदी ऊपर क्लोज हुआ. गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.54 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है और एचयूएल में 0.33 फीसदी की कमजोरी पर ट्रेड बंद हुआ. टेक महिंद्रा, टाइटन और भारती एयरटेल भी गिरावट के लाल निशान पर बंद हुए हैं.
बैंक निफ्टी का जोश हाई रहा
आज के दिन बैंक निफ्टी 370.70 अंक या 0.75 फीसदी की बंपर तेजी के साथ 50,119 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही और इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में गिरावट रही. पंजाब नेशनल बैंक सबसे ज्यादा 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मजबूती दर्ज की गई.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 448.62 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है. कल मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 440.27 लाख करोड़ रुपये था. यानी आज के दिन निवेशकों की संपत्ति में 8.35 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है.
ये भी पढ़ें
Dell Layoffs: डेल में बड़ी छंटनी का ऐलान, कई बड़े अधिकारी नपे, निकाले जाएंगे 12000 से ज्यादा कर्मचारी