Stock Market Closing: आज का दिन शेयर बाजार के लिए बेहतर ही साबित हुआ है और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों बढ़त के हरे निशान में बंद हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स में आज गिरावट देखी गई और पीएसयू बैंक के अलावा ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई है. इसके अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त के हरे निशान पर क्लोजिंग देखी गई है.
किन स्तर पर हुई शेयर बाजार की क्लोजिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज 285.95 अंक या 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 81,741 पर बंद हुआ है. आज एनएसई का निफ्टी 93.85 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 24,951.15 पर क्लोज हुआ है. स्टॉक मार्केट ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स ने 81,828.04 का डे हाई लेवल छू लिया और निफ्टी ने 24,984.60 का डे हाई या उच्च स्तर बनाया था.
सेंसेक्स के शेयरों का कैसा रहा अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ और 10 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. जेएसडब्ल्यू स्टील 3.64 फीसदी ऊपर बंद हुआ और टॉप गेनर रहा है. इसके साथ एशियन पेंट्स, मारुति, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है.
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज रहा टॉप लूजर
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 0.51 फीसदी गिरकर सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा और इसके पीछे टाटा मोटर्स भी 0.51 फीसदी टूटा. इंफोसिस, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड के शेयर सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं.
निफ्टी के शेयरों का क्लोजिंग अपडेट
निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है और 16 शेयरों में गिरावट पर क्लोजिंग हुई है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में मारुति 3.89 फीसदी ऊपर बंद हुआ. इसके साथ जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ब्रिटानिया सबसे ज्यादा 0.72 फीसदी टूटा है. इसके पीछे डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कंज्यूमर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में कमजोरी के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 462.52 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो अमेरिकी डॉलर में 5.52 ट्रिलियन डॉलर पर है. बीएसई पर कुल 4036 शेयरों में क्लोजिंग के समय ट्रेड बंद हुआ जिसमें से 2119 शेयरों में बढ़त रही. 1834 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 83 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुो पाए हैं.
ये भी पढ़ें