Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज सुबह शुरुआत जबरदस्त गिरावट के साथ हुई लेकिन दिन के कारोबार में बाजार में चौतरफा रिकवरी देखी गई. भारतीय शेयर बाजार का सुबह का अंदाज, शाम को बदल गया. जो मार्केट सुबह ओपनिंग के समय चौतरफा लाल निशान में दिखाई दे रहा था वो क्लोजिंग तक आते-आते हरे निशान में तब्दील हो गया है. शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखी गई और बाजार में कारोबार तेजी के साथ ही बंद हुआ है.


कैसी रही बाजार की क्लोजिंग


बाजार की क्लोजिंग के समय बीएसई का सेंसेक्स 277.98 अंक या 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 71,833 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 96.80 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 21,840 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है.


एनएसई निफ्टी ने लिया सपोर्ट 


बाजार में निफ्टी ने 21500 के ऊपर बंद होने में कामयाब होकर ये दिखा दिया कि एनएसई अपने सपोर्ट जोन के सहारे तेजी के दायरे में बना हुआ है. निफ्टी ने निचले स्तरों से करीब 300 अंकों की शानदार रिकवरी दिखाई है. सुबह इसने 200 अंकों तक का गोता लगाया था और बाजार बंद होने के समय 97 अंक ऊपर बंद हुआ है.


बैंक निफ्टी ने दिखाई जबरदस्त तेजी


बैंक निफ्टी ने आज करीब 1000 अंकों का उछाल निचले स्तरों से दिखाया है. जहां आज सुबह ये 45000 के अहम लेवल को तोड़ चुका था और 600 अंक टूटा था वहीं क्लोजिंग तक इसमें 400 अंकों का उछाल देखा गया और ये 46000 के लेवल के करीब आकर बंद हुआ है. 


निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में जोरदार बढ़त


निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में जोरदार बढ़त देखी गई और ये 3.24 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. इस इंडेक्स में इंडियन बैंक 6 फीसदी उछाल के साथ तो एसबीआई 4 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है. 


एनएसई के निफ्टी में पीएसयू का जलवा


एनएसई निफ्टी में बीपीसीएल के शेयर में 7.30 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की गई और एसबीआई सवा चार फीसदी उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. ओएनजीसी में 3.72 फीसदी, कोल इंडिया में 3.33 फीसदी और टाटा स्टील में 2.61 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है.


ये भी पढ़ें


Paytm के लिए बड़ा झटका, ED ने शुरू कर दी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे आरोपों की जांच