Stock Market Closing: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 1900 अंक चढ़कर 79,000 के पार-निफ्टी 23900 के ऊपर बंद
Stock Market Closing: शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार देखा गया और क्लोजिंग के समय सेंसेक्स करीब 2000 अंकों की उछाल पर बंद हुआ.
![Stock Market Closing: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 1900 अंक चढ़कर 79,000 के पार-निफ्टी 23900 के ऊपर बंद Stock Market Closing with huge gains sensex closed by 1900 points up Nifty above 23900 level Stock Market Closing: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 1900 अंक चढ़कर 79,000 के पार-निफ्टी 23900 के ऊपर बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/040107dc9eb3963d1cd17ef998bdf1f11732270599883121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing: नवंबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के दम पर शेयर बाजार की क्लोजिंग अच्छे नोट पर हुई है. बैंकिंग, आईटी, रियल एस्टेट समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त के साथ बाजार की क्लोजिंग हुई है. निफ्टी बैंक 763 अंक चढ़कर 51135 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है लेकिन मीडिया सेक्टर एक ऐसा सेक्टर रहा जिसमें गिरावट के साथ क्लोजिंग देखने को मिली है.
किन स्तरों पर बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार
शुक्रवार के कारोबार में एनएसई के निफ्टी में 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की उछाल के साथ 23,907 पर क्लोजिंग दिखाई दी है. बीएसई का सेंसेक्स 1961.32 अंकों या 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 79,117 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों में चौतरफा हरियाली
सेंसेंक्स के शेयरों में 30 में से 30 शेयरों में हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एसबीआई, टीसीएस, टाइटन, आईटीसी, इंफोसिस, एलएंडटी के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा जा रहा है.
निफ्टी के शेयरों का अपडेट
निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और केवल 1 शेयर में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. केवल बजाज ऑटो का शेयर गिरावट के लाल निशान में है और बाकी सभी शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सबसे ऊपर एसबीआई, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, टीसीएस और टाइटन के नाम शामिल हैं.
BSE का मार्केट कैप
बीएसई का मार्केट कैप देखें तो 432.70 लाख करोड़ रुपये पर ये आ चुका है और इसके साथ ही इसमें आज शानदार 7.41 लाख करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया है. इसमें 4041 शेयरों पर कारोबार बंद हुआ और 2446 शेयरों में तेजी के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है. 1475 शेयरों में गिरावट रही और 120 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)