Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज दिनभर जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार रहा और सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. 14 सितंबर के बाद पहली बार निफ्टी 18,000 के पार बंद हुआ है. सेंसेक्स में 786 अंकों के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.


किन स्तरों पर हुई क्लोजिंग
आज शेयर बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 786.74 अंकों या 1.31 फीसदी की उछाल के साथ 60,746 पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 225.40 अंक यानी 1.27 फीसदी की उछाल के साथ 18,012 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है.


सेंसेक्स के शेयर
आज सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 3 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. आज के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.


आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 4.18 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ. एचडीएफसी 2.89 फीसदी तो सन फार्मा 2.75 फीसदी चढ़ा है. एमएंडएम में 2.70 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.60 फीसदी और एलएंडटी में 2.50 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.


आज के गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स के तीन शेयरों के अलावा निफ्टी में आज अपोलो हॉस्पिटल्स 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 0.73 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ. टाटा स्टील 0.49 फीसदी तो ब्रिटानिया 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ क्लोज हुए. एनटीपीसी में 0.34 फीसदी नीचे कारोबार क्लोज हुआ.


बाजार के जानकार की राय
तेजी मंदी के हेड ऑफ रिसर्च अनमोल दास का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में सेंसेक्स के अपना ऑल टाइम हाई बनाने के बाद ये 5वां मौका है जब इसने 60,000 का स्तर पार कर किया है. साथ ही ये लगातार तीसरा महीना है जब सेंसेक्स में 60,000 के ऊपर का स्तर मिला है. इस तेजी के पीछे मुख्य रूप से दूसरी तिमाही के नतीजे  और घरेलू निवेशकों का सपोर्ट कारण रहा है. 60,000 के नीचे सेंसेक्स को मिल रहा सपोर्ट इस बात का संकेत है कि जब जब ये 60,000 को पार करेगा, इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है. ये इस बात का रुझान दिखा रहा है कि 60 हजारी होने के बाद सेंसेक्स को और उड़ान भरने के लिए अनुकूल माहौल है और बाजार इसके लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें


Changes from 1 November: कल से बदल जाएंगे ये 8 नियम, आपकी जेब से लेकर सेहत तक पर डालेंगे असर