Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल के साथ कारोबार देखा गया और क्लोजिंग भी जबरदस्त उछाल पर रही. सेंसेक्स 700 पॉइंट से ज्यादा उछलकर बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी ने 200 अंकों से ज्यादा की उड़ान भरी और ये 18264.4 के लेवल पर बंद हुआ.


किन लेवल पर बंद हुआ बाजार


आज के कारोबार की क्लोजिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 फीसदी की उछाल के साथ 61,764.25 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 18264 के लेवल पर कारोबार बंद करने में सफल रहा है.


बैंक शेयरों की जबरदस्त उड़ान


बैंक शेयरों की जबरदस्त उड़ान से आज शेयर बाजार को पंख लग गए और सेंसेक्स की 700 अंकों की बढ़त इसी का नतीजा है. आज बैंक निफ्टी 622 अंक उछलकर यानी 1.46 फीसदी की उछाल के साथ 43,284 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी 327 अंक ऊपर चढ़कर 1.02 फीसदी पर बंद हुआ है.


सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बढ़त


सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में जोरदार तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और केवल 3 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक का शेयर 4.92 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है. टाटा मोटर्स 4.82 फीसदी, बजाज फाइनेंस 4.21 फीसदी और बजाज फिनसर्व 3.32 फीसदी की ऊंचाई के साथ बंद हुए हैं.


निफ्टी के कौन से सेक्टर्स हैं चढ़े


ऑटो शेयरों में 1.8 फीसदी की शानदार बढ़त रही और निफ्टी के रियल्टी सेक्टर में 1.64 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. फाइनेंशियल शेयर 1.50 फीसदी ऊपर रहे और बैंक निफ्टी में 1.47 फीसदी की तेजी रही. ऑयल एंड गैस शेयर 0.68 फीसदी की मजबूती के साथ क्लोज हुए हैं.


निफ्टी के किन शेयरों में रही मजबूती- किन में रही गिरावट


इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, हिंडाल्को, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, एमएंडएम, बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी रही. गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया, अडानी एंटरप्राइजेज, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, ब्रिटानिया और एलएंडटी के शेयर मुख्य रूप से गिरावट में रहे.

ये भी पढ़ें


Gold Outlook: क्या गोल्ड अधिकतम ऊंचाई पर आ चुका? आगे गिरावट आएगी या फिर उछलेंगे दाम, जानें खास रिपोर्ट