Stock Market Closing: शेयर मार्केट (Stock Market) में आज दिनभर अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेत और खरीदारी की वजह से कई दिनों बाद घरेलू मार्केट में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 1300 अंक चढ़ गया. वहीं निफ्टी इंडेक्स 16200 के पार निकल गया. 


सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1344.63 अंक यानी 2.54 फीसदी की तेजी के साथ 54,318.47 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 417.00 अंक यानी 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 16,259.30 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. 


7.6 फीसदी चढ़ा टाटा स्टील
आज के दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज सभी शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली है. आज का टॉप गेनर स्टॉक टाटा स्टील रहा है. टाटा स्टील के शेयर्स 7.6 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं. वहीं, रिलायंस के स्टॉक्स 4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. 


किन शेयर्स में रही तेजी?
इसके अलावा आईटीसी, विप्रो, ICICI Bank, एलटी, एचसीएल टेक, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटइन, एसबीआई, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, इंडसइंड बैक, सन फर्मा, एचसीएल टेक समेत सभी स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. 


सभी सेक्टर्स में रही खरीदारी
आज सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी रही है. सभी सेक्टर्स आज के कारोबार के बाद हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर सभी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. 


यह भी पढ़ें:
Indian Railways: गर्मी के चलते वेस्टर्न रेलवे ने 12 एसी लोकल ट्रेनें शुरू की, जानें कहां से कहां तक हैं ये ट्रेन


Senior Citizens Quota: सीनियर सिटीजन्स को टिकट में छूट न देकर रेलवे ने कमाया 3,464 करोड़ का राजस्व