Stock Market Update On 25th Jaunary 2022: सोमवार के सुनामी के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद मंगल साबित हुआ. सुबह भारी गिरावट के साथ खुलने बाद बाजार में दोबारा निवेशक खरीदारी करने लौटे और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 366 अंकों की बढ़त के साथ 57,858 अंकों पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128 अंकों की बढ़त के साथ 17,277 अंकों पर बंद हुआ. बाजार में तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स का सबसे बड़ा हाथ रहा जिसमें शानदार तेजी देखी गई.
सेंसेक्स में 1300 और निफ्टी में 460 अंकों की रिकवरी
सोमवार के भारी गिरावट के बाद मंगलवार को भी सेंसेक्स करीब 1,000 अंक नीचे जा लुढ़का था. सेंसेक्स 56,409 अंकों तक नीचे जा गिरा तो निफ्टी 300 से ज्यादा अंक मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में नीचे जा लुढ़का था लेकिन निचले स्तरों से खरीदारी के चलते सेंसेक्स में 1369 निफ्टी में 460 अंकों की उछाल के साथ बाजार बंद हुआ है.
छोटे मझोले शेयर में तेजी
बाजार में लौटी तेजी के बाद बैंकिंग शेयर्स हो, या स्माल कैप या मिड कैप सभी में तेजी देखी गई. इसके अलावा ऑटो, सरकारी बैंकों, निजी बैंकों, फार्मा, एमएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, रियल एस्टेट, मीडिया सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई.
चढ़ने वाले शेयर्स
सेंसेक्स में 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए. चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो बाजार में सबसे बड़ी तेजी मारुति सुजुकी के शेयर में रही. मारुति सुजुकी नतीजों के बाद 6.88 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं एक्सिस बैंक 6.76 फीसदी, एसबीआई 4.20 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.87 फीसदी, भारती एयरटेल 3.23 फीसदा, पावर ग्रिड 2.27 फीसदी, एनटीपीसी 2 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर 1.83 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा डॉ रेड्डी, सन फार्मा, लार्सन, आईटीसी, कोटक महिंद्रा के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए.
गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 12 शेयर गिरकर बंद हुए. विप्रो 1.75 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.16 फीसदी, टाइटन 0.98 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.96 फीसदी, इंफोसिस 0.85 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.80 फीसदी, रिलायंस 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें