Stock Market Crash: स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट, निफ्टी 19,000 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज भी गिरावट का सिलसिला जारी है और इसके साथ-साथ निफ्टी में 19,000 के नीचे के लेवल दिखाई दे रहे हैं. सेंसेक्स भी 500 अंक से ज्यादा टूटकर ट्रेड कर रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज फिर गिरावट के साथ ही हुई है. कल की जोरदार गिरावट के साथ ही आज की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है. एनएसई का निफ्टी बाजार खुलते ही 19,000 के नीचे फिसल गया है और इसने 18,995 का निचला लेवल दिखाया है. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स भी 63,700 के नीचे फिसल गया था. इंट्राडे में निफ्टी 19 हजार के नीचे फिसल गया है और ये लेवल 28 जून 2023 के बाद पहली बार आया है.
शुरुआती आधे घंटे में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा
बाजार खुलने के शुरुआती आधे घंटे में सेंसेक्स 517.17 अंक टूटकर कारोबार दिखा रहा था और इसने इंट्राडे में 63,472.49 का लो लेवल छुआ. इसके आधार पर इसमें 500 पॉइंट्स से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और ये 63500 के लेवल के नीचे फिसल गया था.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 274.90 अंक या 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 63,774 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 94.90 अंक या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 19,027 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि केवल एक एक्सिस बैंक का शेयर 1.20 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बने रहने में सफल दिख रहा है. सबसे ज्यादा 3.13 फीसदी की गिरावट टेक महिंद्रा में दिखाई दे रही है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के शेयरों को देखें तो इसके 50 में से 49 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है और केवल एक शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. केवल एक्सिस बैंक का स्टॉक 1.28 फीसदी ऊपर दिखाई दे रहा है. निफ्टी का टॉप लूजर अडानी एंटरप्राइजेज करीब 3 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो का हाल
बीएसई पर शुरुआती ट्रेड में कुल 2101 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे जिनमें से केवल 177 शेयरों में हरा निशान देखा जा रहा है जबकि 1863 शेयरों में गिरावट हावी है. 61 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है और 16 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है. 99 शेयरों में लोअर सर्किट देखा जा रहा है.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा शेयर बाजार
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बाजार लाल निशान में ही नजर आ रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 117 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 63931 के लेवल पर नजर आ रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 38.85 अंक या 0.20 फीसदी गिरकर 19083 के लेवल पर दिखाई दे रहा था.
ये भी पढ़ें