Stock Market Crash: इजरायल और हमास युद्ध से पश्चिम एसिया में तनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर के ट्रेड में बाजार में लौटी मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा तो निफ्टी 200 अंक नीचे जा फिसला है. बीएसई सेंसेक्स 611 अंकों की गिरावट के साथ 63,947 तो निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ 19080 अंकों पर कारोबार कर रहा है. बाजार में इस गिरावट के चलते निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है. 


आज के ट्रेड में एक बार फिर मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी जा रही है. एनएसई का मिड कैप इंडेक्स में फिर से 543 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. सोमवार 23 अक्टूबर को इंडेक्स में 1100 अँकों की गिरावट देखने को मिली थी. हाल के कुछ महीनों में मिड कैप स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. अब निवेशक ऊपरी स्तरों से इन स्टॉक्स में मुनाफावसूली करने में जुटे हैं. कुछ यही हाल स्मॉल कैप इंडेक्स का है जिसमें 182 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी मुनाफावसूली करने में जुटे हैं जिसमें मार्च 2023 के बाद से जबरदस्त तेजी देखी गई है. 


इसके अलावा बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा स्टॉक्स में भी बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 णें से 4 शेयर केवल तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं 26 में गिरावटहै. जबकि निफ्टी के 50 में 9 शेयर तेजी के साथ 41 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनटीपीसी 3.19 फीसदी, इंफोसिस 2.81 फीसदी, एचडीएफसी लाईफ 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि टाटा स्टील 1.13 फीसदी, नेस्ले 1.12 फीसदी, हिंडाल्को 0.96 फीसदी, एसबीआई 0.68 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 4 लाख करोड़ रुपये के करीब का गिरावट आ चुका है. बीएसई मार्केट कैप 307.40 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सेशन में 311.30 लाख रुपये था. दो दिन के ट्रेड में निवेशकों को 15 लाख करोड़ रुपये और 5 दिनों में 16.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. 


ये भी पढें 


Cello World IPO: 30 अक्टूबर को खुल रहा है 1900 करोड़ रुपये का आईपीओ, कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड