Stock Market Closing: जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये हुए स्वाहा
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट की सुनामी आई थी और सेंसेक्स करीब 800 अंकों तक टूटकर बंद हो चुका है. HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमजोरी बाजार की गिरावट का प्रमुख कारण बना रहा.
आज कैसी रही बाजार की क्लोजिंग
निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ रुपये हुए स्वाहा
मिडकैप पीएसयू और स्मॉलकैप पीएसयू में गिरावट
बैंकिंग शेयरों में आज गिरावट रही लेकिन मिडकैप पीएसयू में तुलनात्मक रूप से कम गिरावट रही. पावर शेयरों में ज्यादा तेजी नहीं रही लेकिन पावर एंसीलिरी स्टॉक्स में ज्यादा एक्शन नहीं दिखा. शुगर स्टॉक्स और टेक्सटाइल्स स्टॉक्स में आज ज्यादा मजबूत सेंटीमेंट नहीं रहा जिससे इन शेयरों से बाजारों को सपोर्ट नहीं मिला.
दोपहर 2.40 बजे कैसी थी शेयर बाजार की चाल
बैंक निफ्टी में 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट थी
निवेशकों के 3 लाख करोड़ से ज्यादा हुए खाक
सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयर हरे रंग में
बाजार की गिरावट का आलम ये है कि सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयरों में तेजी का हरा रंग देखा जा रहा है और 23 शेयरों में गिरावट हावी है. सबसे ज्यादा 3.90 फीसदी की गिरावट एचडीएफसी बैंक में देखी जा रही है और इस बैंकिंग दिग्गज की भारी गिरावट ने स्टॉक मार्केट को भी नीचे खींचा है क्योंकि इसका वेटेज ज्यादा है. जेएसडबल्यू स्टील 2.56 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.18 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट 1.80 फीसदी और मारुति 1.65 फीसदी फिसला है. टाटा स्टील 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट
निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है और केवल 10 शेयर ऐसे हैं जो थोड़ी-बहुत तेजी के साथ ट्रेड कर पाने में कामयाब हो रहे हैं. एचडीएफसी बैंक आज निफ्टी का टॉप लूजर है जो 3.91 फीसदी टूटा है और जेएसडब्ल्यू स्टील 2.73 फीसदी फिसला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.19 फीसदी और बीपीसीएल 2.11 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 2.03 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेडिंग हो रही है.