Social Media Reaction on Stock Market: 2024 के लोकसभा चुनावों के सबसे बड़े उलटफेर और एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होने के कारण मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अमंगल रहा. आज शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली और ये बेतहाशा टूटकर बंद हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में एकतरफा बहुमत न मिलने के कारण शेयर बाजार में भारी निराशा देखने को मिली और आज भारतीय शेयर बाजार की इतिहास सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
बाजार की क्लोजिंग रही निराशाजनक
4 जून 2024 को कारोबार खत्म होने तक बीएसई सेंसेक्स में 4389.73 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 72,079 पर बंद हुआ है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1379.40 अंकों की भारी गिरावट के साथ 21,884.50 पर बंद हुआ है.
सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
मंगलवार को स्टॉक मार्केट में आई भारी गिरावट के बाद अलग-अलग लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. कई लोग मजे लेते हुए शेयर बाजार के धड़ाम होने पर फनी मीम्स शेयर करते नजर आए.
लोगों ने शेयर मार्केट क्रैश पर कई तरह के फनी मीम्स शेयर किए हैं. लोगों ने उन निवेशकों के मजे लिए जिन्होंने एग्जिट पोल के आधार पर शेयर बाजार में पैसे लगाए थे.
सभी सेक्टरों के शेयरों में आई बड़ी गिरावट
केवल एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों को छोड़ आज सभी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है. पीएसयू बैंक और एनर्जी सेक्टरों के शेयरों में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 12.47 फीसदी या 5357 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. वहीं बैंकिंग सेक्टरों के शेयरों में आज 7.95 फीसदी या 4051 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा ऑयल एंड गैस, मेटल्स, ऑटो, आईटी, फार्मा सेक्टर के शेयरों में भी आज भारी बिकवाली देखने को मिली है.
निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
मंगलवार को शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते एक ही दिन में निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है. पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 426 लाख करोड़ रुपये था जो अब घटकर 395.42 लाख करोड़ रुपये रह गया है. ऐसे निवेशकों को एक ही दिन में करीब 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-
EPFO: मई में ईपीएफओ ने बदले कई नियम, जानिए सब्सक्राइबर्स को कैसे मिलेगा फायदा