Stock Market Crash: खुलते ही औंधे मुंह गिरा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक गिरकर 80000 के नीचे फिसला, IT स्टॉक्स में बिकवाली
Stock Market Today: आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी-बैंकिंग शेयरों में देखी जारही है. मिडकैप स्टॉक्स में भी गिरावट है.
Stock Market Opening On 19 December 2024: गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है. बाजार के खुलते ही बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक नीचे जा लुढ़का है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के साल 2025 में ब्याज दरों में कटौती की संख्या को घटाने के चलते वहां के स्टॉक मार्केट में जोरदार गिरावट रही जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है. सेंसेक्स फिर से 80000 के आंकड़े के नीचे फिसलकर 946 अंकों की गिरावट के साथ 79,237 और निफ्टी 291 अंकों की गिरावट के साथ 23,907 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
आईटी शेयरों में जोरदार गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 गिरावट के साथ और केवल 2 तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयरों में 47 गिरावट के साथ और केवल 3 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस 2.49 फीसदी, एसबीआई 2.14 फीसदी, एचसीएल टेक 1.93 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.85 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.67 फीसदी, टाटा स्टील 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. केवल एचयूएल और आईटीसी के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई पर कुल 3306 शेयर कारोबार कर रहे हैं उसमें 841 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि 2354 शेयरों में गिरावट है. बीएसई पर कुल 3306 शेयर कारोबार कर रहे हैं उसमें 841 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि 2354 शेयरों में गिरावट है.
शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को सुबह-सुबह 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 449.34 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 452.60 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों को 3.26 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सेक्टर्स का हाल
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, ऑयल एँड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट है जबकि केवल फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में तेजी है. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.
क्यों गिरा भारतीय बाजार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2025 में केवल रेट कटौती की बात कही है जिससे अमेरिकी समेत दुनियाभर के बाजार निराश हैं. इसलिए भारतीय बाजारों में भी बिकवाली आई है. उसके फैसले के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है और पहली बार 85 के लेवल को पार करते हुए 11 पैसे की कमजोरी के साथ 85.07 के लेवल पर जा गिरा है.
ये भी पढ़ें