शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी, सेंसेक्स 1200 अंक गिरकर 83,000 तक फिसला, निफ्टी और बैंक शेयर धड़ाम
Stock Market Crash: ईरान-इजरायल तनाव के बाद शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है और बीएसई सेंसेक्स 1,264.20 अंक या 1.50 फीसदी गिरकर 83,002.09 पर खुला है.
Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है और ईरान-इजरायल तनाव के असर से स्टॉक मार्केट जबरदस्त गिरावट पर हैं. बीएसई सेंसेक्स 1264.20 अंक या 1.50 फीसदी गिरकर 83,002.09 पर खुला है. दो कारणों के चलते बाजार में बड़ी गिरावट है. सेबी के एफएंडओ को लेकर नया फ्रेमवर्क इसका एक कारण है और इजरायल ईरान तनाव का असर एक दिन की छुट्टी के बाद दिख रहा है. हालांकि बाजार जोरदार गिरावट पर खुला लेकिन इसमें एफएंडओ फ्रेमवर्क का कारण ज्यादा बड़ी वजह लग रही है.
एनएसई निफ्टी का लेवल जानें
एनएसई का निफ्टी 344.05 अंक या 1.33 फीसदी टूटकर 25,452.85 पर ओपन हुआ है और इसके शेयरों में लगातार गिरावट आती दिख रही है. एनएसई निफ्टी के साथ बैंक निफ्टी भी जबरदस्त गिरावट पर खुला है और इसमें शुरुआती मिनटों में 550-600 अंकों तक की गिरावट का लेवल देखा गया है.
निफ्टी के शेयरों में गिरावट का लाल रंग हावी
एनएसई निफ्टी के 50 में से 46 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 4 शेयरों में मामूली बढ़त देखी जा रही है. आज एफएंडओ सेगमेंट के नए फ्रेमवर्क के चलते सेंसेक्स और निफ्टी पर गिरावट का साया छाया है. ईरान-इजरायल तनाव का बड़ा कारण भी इसके पीछे की वजह है.
आधे घंटे बाद सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में 22 शेयर इस समय गिरावट पर हैं और केवल 8 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाइटन, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट है.
20 मिनट बाद शेयर बाजार का क्या है हाल
9.35 बजे सेंसेक्स 603.57 अंक या 0.72 फीसदी की गिरावट पर है और 83,662.72 पर आ गया है. इसका मतलब है कि बाजार जिस गिरावट पर खुला था उससे आधे लेवल इसने रिकवर कर लिए हैं. वहीं निफ्टी 224.75 अंक या 0.87 फीसदी की गिरावट पर अभी भी है और ये 25,572.15 पर ट्रेड कर रहा है.
BSE के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जोरदार गिरावट
बीएसई का मार्केट कैप इस समय 471.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था और इसमें बाजार खुलने के 20 मिनट बाद तक निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगी है. ये घटकर 471 लाख करोड़ रुपये तक फिसल गया है जो 476 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था.
सेक्टोरल इंडेक्स में क्या हैं हालात
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, मेटल, फार्मा को छोड़कर सब ही सेक्टर्स में गिरावट देखी गई है और इसमें बैंक निफ्टी, ऑटो, रियल्टी, ऑयल एंड गैस के साथ एफएमसीजी शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं. आईटी आज की गिरावट का मुख्य अगुवा दिख रहा है और बैंक शेयर भी इस गिरावट में कदमताल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें