Stock Market Crash: शेयर बाजार (Stock Market) की हालत आज खराब लग रही है और कल भी इसमें बड़ी कमजोरी थी. आज और कल दोनों दिनों की गिरावट को मिलाकर देखें तो सेंसेक्स (Sensex) 1000 अंकों से ज्यादा टूट चुका है. फिलहाल सेंसेक्स 60,000 के अहम स्तर से भी नीचे चला गया है और निवेशकों को ढाई लाख करोड़ रुपये का घाटा आज हो चुका है.
दोपहर 1 बजे बाजार का हाल- 60,000 के नीचे फिसला सेंसेक्स
दोपहर एक बजे के कारोबार को देखें तो सेंसेक्स में 770.11 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 60,000 के नीचे फिसल गया है. दोपहर 1 बजकर 3 मिनट पर सेंसेक्स 59,984.75 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 18,000 के नीचे फिसला
निफ्टी 18,000 के नीचे फिसल गया है और इसमें 218 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के बाद 17895 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है. आज के कारोबार में इसने 17,884 का लो
बनाया था. बाजार खुलने के समय से ही इसमें गिरावट देखी जा रही है जो अब बढ़ गई है.
BSE Sensex के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 303 शेयर अप सर्किट में और 367 शेयर लोअर सर्किट लगा चुके हैं. सेंसेक्स के 30 में से केवल 2 शेयर तेजी के हरे निशान में हैं और बाकी 28 शेयरों में गिरावट की लालिमा छाई हुई हैं.
गिरने वाले बड़े हैवीवेट्स
आज की गिरावट में टेक जाएंट इंफोसिस और विप्रो ने 2-2 फीसदी गिरकर बाजार को नीचे खींचा है. बजाज फाइनेंस का शेयर 3 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखा रहा है. टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा , एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक भी भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें