Stock Market Crash: शेयर बाजार में सुनामी, निवेशकों पर महा'मार', सेंसेक्स 1545 और निफ्टी 468 अंक गिरकर बंद
Stock Market Crash: बाजार बंद होने से पहले निचले स्तरों से थोड़ा सुधार हुआ और सेंसेक्स 1545 अंकों की गिरावट के साथ 57,491 अंकों और निफ्टी 468 अंकों की गिरावट के साथ 17,149 अंकों पर जाकर बंद हुआ.
![Stock Market Crash: शेयर बाजार में सुनामी, निवेशकों पर महा'मार', सेंसेक्स 1545 और निफ्टी 468 अंक गिरकर बंद Stock Market Crash Today BSE Sensex Down 1545 points, Nifty below 468 Investors lose Rs 8 lakh crore in selloff Stock Market Crash: शेयर बाजार में सुनामी, निवेशकों पर महा'मार', सेंसेक्स 1545 और निफ्टी 468 अंक गिरकर बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/e9b63405bc7d5b5d83435383380d00e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Update of 24th Jaunary 2022: सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए ब्लैकमंडे साबित हुआ है. घरेलू और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते एक वक्त सेंसेक्स में 2,000 अंकों और निफ्टी 600 गिरावट आ गई. सेंसेक्स 57,000 तो निफ्टी 17,000 के नीचे जा लुढ़का . बाजार बंद होने से पहले निचले स्तरों से थोड़ा सुधार हुआ और सेंसेक्स 1545 अंकों की गिरावट के साथ 57,491 अंकों और निफ्टी 468 अंकों की गिरावट के साथ 17,149 अंकों पर जाकर बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजारों ने साल 2022 में हासिल किए सभी बढ़त को गंवा दिया है. बाजार के इंडेक्स 27 दिसंबर 2021 के स्तरों तक जा लुढ़का है.
छोटे मझोले शेयर गिरे औंधे मुंह
बाजार में आई गिरावट की सुनामी से कोई भी सेक्टर बच नहीं सका. बड़े दिग्गज शेयरों की तो पिटाई हुई ही लेकिन सबसे ज्यादा सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में पिटाई हुई है स्मॉल कैप मिड कैप की. स्मॉल कैप में 4.74 फीसदी तो मिड कैप में 3.86 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
इन सेक्टर्स में गिरावट
इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर, आईटी सेक्टर, ऑटो सेक्टर, फाइनैंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है.
गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर गिरकर बंद हुए. टाटा स्टील में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. टाटा स्टील 6.16 फीसदी की गिरावट के साथ 1097 रुपये पर बंद हुआ. वहीं बजाज फाइनैंस 5.97 फीसदी, विप्रो 5.35 फीसदी, टेक महिंद्रा 5.09 फीसदी, टाइटन 4.77 फीसदी, रिलायंस 4.06 फीसदी, कोटक महिंद्रा 3.84 फीसदी, एचसीएल टेक 3.84 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
चढ़ने वाले शेयर्स
चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो बाजार में आए सुनामी के बावजूद कुछ शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. उनमें बंधन बैंक का शेयर है जो 4.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा सिप्ला 2.84 फीसदी, लुपिन 2.06 फीसदी, ओएनजीसी 1.25 फीसदी और मुथुत फाइनैंस 0.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)