(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market: सिर्फ 2 दिन में निवेशकों के 9.75 लाख करोड़ डूबे, आपका भी लगा है पैसा तो जानें क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
Stock Market Crash Today: अगर आपका भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसा लगा है तो उससे पहले जान लें कि सिर्फ 2 दिन के कारोबारी सत्र में निवेशकों को कितना नुकसान हुआ है...
Stock Market Loss Today: शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट की वजह से निवेशकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. अगर आपका भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसा लगा है तो उससे पहले जान लें कि सिर्फ 2 दिन के कारोबारी सत्र में निवेशकों को कितना नुकसान हुआ है... बता दें शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 9.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है.
कितना फिसला सेंसेक्स
आपको बता दें सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457 अंक और नीचे फिसल गया है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,456.74 अंक या 2.68 फीसदी के नुकसान से 52,846.70 अंक पर आ गया. वहीं, शुक्रवार को सेंसेक्स 1,016.84 अंक या 1.84 फीसदी टूटा था.
कितना गिरा लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप?
शेयर बाजारों में गिरावट के रुख के बीच बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9,75,889.77 करोड़ रुपये घटकर 2,45,19,673.44 करोड़ रुपये पर आ गया है.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘बड़ी बिकवाली दबाव के बीच सप्ताह के पहले दिन बाजार में जोरदार गिरावट आई. निवेशकों को इस बात की चिंता है कि केंद्रीय बैंक आगामी महीनों में मुद्रास्फीति पर काबू के लिए और आक्रामक रुख अपना सकते हैं. ऐसा होने पर आर्थिक वृद्धि प्रभावित होगी.’’ चौहान ने कहा कि ब्रेंट कच्चे तेल के दाम चढ़ने, 10 साल के बांड पर प्राप्ति बढ़कर 3.20 फीसदी पर पहुंचने और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बाजार में गिरावट आई.
क्यों आ रही लगातार गिरावट?
अमेरिकी में महंगाई दर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने की वजह से बाजार में लगातार गिरावट हावी है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में अमेरिकी फेड रिजर्व आने वाले दिनों में ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है, जिसकी वजह से विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Stock Market में निवेशकों को करोड़ों का नुकसान, सेंसेक्स 1456 अंक टूटा, निफ्टी 15800 के नीचे क्लोज