Stock Market Crash Update: दलाल स्ट्रीट आज लाल हो गई है और शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. ओमिक्रोन की रफ्तार से डर और फॉरेन इंवेस्टर्स की बिकवाली के असर से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही भारी गिरावट का सामना कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी में 3.25  फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले हफ्ते से ही ये निचली रेंज में कारोबार कर रहे थे. 


दोपहर 12.55 पर बाजार का बुरा हाल
आज दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट है और बीएसई का सेंसेक्स 1850.31 अंक टूटकर 3.25 फीसदी नीचे 55,161.43 पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई के निफ्टी में भी हाल बदहाल है और ये 571.40 अंक यानी 3.36 फीसदी की जोरदार गिरावट पर है. निफ्टी ने 16500 का स्तर भी तोड़ दिया है और ये 16,413.80 पर कारोबार करता दिख रहा है. 


बैंक निफ्टी ने बाजार को नीचे खींचा
आज की गिरावट में शेयर बाजार को नीचे खींचने का काम सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों ने किया है और इनमें भारी बिकवाली देखी गई है. बैंक निफ्टी में 4.30 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है और ये 1531.50 अंक टूटकर 34,087.15 पर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी के सभी शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप में भी 5.11 फीसदी की जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है. 


एफआईआई और एफपीआई ने बाजार से निकाली भारी रकम
दिसंबर में ही एफआईआई ने घरेलू शेयर बाजार से करीब 26,000 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं. ओमिकोन इफेक्ट के अलावा क्रिसमस और नए साल पर होने वाली मुनाफावसूली भी इसके पीछे का कारण बन रहा है. 


निफ्टी के और इंडेक्स के बारे में जानें
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी इंडेक्स किसी भी तरह से निवेशकों को राहत नहीं दे पा रहे हैं. निफ्टी के 50 में से 49 शेयर गिरावट में हैं और केवल सिप्ला का शेयर हरे निशान में है. इसने दिन के कारोबार में 16,410 का निचला लेवल बनाया था. आज सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो ऑटो, मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑयल एंड गैस सभी में जबरदस्त गिरावट है.