नई दिल्लीः आज घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई और इस गिरावट के पीछे खराब ग्लोबल संकेतों का हाथ रहा. लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है और आज सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई. कमजोरी के दौरान सेंसेक्स 29200 के नीचे चला गया.
कैसी रही बाजार की चाल?
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 318 अंक यानि 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,168 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 91 अंक यानि 1 फीसदी गिरकर 9,030 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती देखी गई. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की गिरावट दिखाकर बंद हुआ है. आज बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी लुढ़का. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट रही. कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.1 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है. वहीं सिर्फ रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल 11 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि 39 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, ल्यूपिन, सिप्ला, सन फार्मा, बीपीसीएल, विप्रो और डॉ रेड्डीज 1.6-0.15 फीसदी की तेजी दिखाकर बंद हुए. गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और बजाज ऑटो 3.3-2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.