Stock Market Update: मुनफावसूली लौटने के चलते बाजार में लौटी बड़ी गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 1100 अंक नीचे फिसला
Share Market Crash: मुनाफावसूली लौटने के चलते बाजार हरे निशान से अब लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.
Stock Market Update: गुरुवार सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद भारतीय बाजारों में फिर से बड़ी गिरावट देखी जा रही है. मुनाफावसूली लौटने के चलते बाजार हरे निशान से अब लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक करीब 770 अंक नीचे गिरकर 57,577 अंकों तक जा लुढ़का. दिन के अपने उच्चतम स्तर से सेंसेक्स 1135 अँक नीचे जा लुढ़का. फिलहाल सेंसेक्स 500 अंकों की गिरावट के साथ 57,850 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी अपने हाई से 330 अंक नीचे जा लुढ़का. फिलहाल निफ्टी 136 अंकों की गिरावट के साथ 17,260 पर ट्रेड कर रहा है. यानि निचले लेवल से बाजार में थोड़ी रिकवरी आई है.
बाजार में आईटी, फार्मा और ऑटो को छोड़ सभी सेक्टर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी जैसे सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. मिडकैप और स्मॉल कैप भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
क्यों आई बाजार में गिरावट
आपको बता दें कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट के बावजूद भारतीय बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. वजह है विदेशी निवेशकों की ओर से फिर से बिकवाली. जिसके चलते डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी कमजोरी देखी जा रही है. रुपया गिरकर 79.56 रुपये के लेवल तक जा गिरा है. फिलहाल रुपया 79.52 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. दो दिनों में रुपया करीब 80 पैसे कमजोर हो चुका है.
बाजार की नजर शुक्रवार को आरबीआई घोषित होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के नतीजों पर है. आरबीआई ब्याज दरों को लेकर क्या निर्णय लेता है. बाजार को डर है कि आरबीआई 0.35 से 0.50 फीसदी तक ब्याज दर बढ़ाने का फैसला ले सकता है. जिससे कर्ज महंगा हो सकता है.
ये भी बढ़ें