Stock Market Update On 20th January 2022: लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स फिर से आज 60,000 अंकों के नीचे जा लुढ़का. निवेशकों के द्वारा की गई मुनाफावसूली के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 634 अंकों की गिरावट के साथ 59,464 अंकों पर बंद हुआ तो निफ्टी 181 अंकों की गिरावट के साथ 17757 अंकं पर बंद हुआ. हालांकि निचले स्तरों से बाजार ने रिकवरी की है क्योंकि एक वक्त सेंसेक्स 923 अँक और निफ्टी 263 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में गिरावट की बड़ी वजह ओमिक्रोन मामलों में बढ़ोतरी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली रही है. 


23 शेयर्स लाल निशान में हुए बंद
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज 7 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 23 शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. जिसमें बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई तो पावर ग्रिड के शेयर में सबसे बड़ी तेजी. 


लाल निशान में बंद हुए ये शेयर्स
बजाज फिनसर्व के अलावा इंफोसिस, टीसीएस, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलसीएल टेक, एचडीएफसी, रिलायंस, विप्रो,  इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी, एसबीआई, आईटीसी, टाइटन के शेयर में गिरावट देखी गई. 


तेजी वाले शेयर्स 
आज के कारोबार के बाद तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो पावर ग्रिड टॉप गेनर की लिस्ट में रहा है. पावर ग्रिड का शेयर 4.86 फीसदी, भारती एयरटेल 1.60 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.81 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.35 फीसदी अल्ट्राटेक सीमेंट 0.28 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.20 फीसदी के तेजी के साथ बंद हुआ है.  


सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मेटल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टरों में गिरावट रही है.  आज के कारोबार के बाद  बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, ऑटो, एफएमसीजी स्मॉल कैप और मडर कैप सभी गिरावट के साथ बंद हुए. 


ये भी पढ़ें:


Adani Wilmar IPO: 27 जनवरी 2022 को खुल सकता है Adani Wilmar का 3600 करोड़ रुपये का आईपीओ


HomeLane IPO: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निवेशित स्टार्टअप होमलेन लेकर आ रही अपना आईपीओ, 2022 के मध्य में लिस्टिंग की उम्मीद