नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद खराब रहा है. टाटा मोटर्स को हुए करीब 27,000 करोड़ रुपये के घाटे से बाजार को सदमा लगा और शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं टाटा मोटर्स 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. एक समय टाटा मोटर्स का शेयर 30 फीसदी की भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था लेकिन ट्रेडिंग खत्म होने तक शेयर में थोड़ी रिकवरी देखी गई और ये 19 फीसदी की गिरावट पर आकर रुका. आज सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.

कैसी रही स्टॉक मार्केट की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 424.61 अंक यानी 1.15 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 36,546.48 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 125.80 अंक यानी 1.14 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 10,943.60 पर बंद हो पाया है.

सेक्टोरियल इंडेक्स
आज रियलटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं. ऑटो सेक्टर में 3.62 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ और मेटल शेयरों में 3.36 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.

निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 9 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार खत्म हुआ और बाकी 41 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार खत्म हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 7.55 फीसदी और कोटक बैंक 1.10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और एचसीएल टेक 0.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 17.88 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ और इंडियाबुल्स हाउसिंग 6.91 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ है. वेदांता 5.41 फीसदी नीचे रहा और ग्रासिम 5.08 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. आयशर मोटर्स भ 5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.

अप्रैल-दिसंबर 2018 के दौरान जेम्स और ज्वैलरी एक्सपोर्ट में आई 8.5% की गिरावट

सिर्फ 23 करोड़ पैनकार्ड धारकों ने जोड़ा आधार, 31 मार्च है अंतिम समयसीमा