Demat Account Open: स्टॉक मार्केट में बढ़ रहा निवेशकों का रुझान, 26 फीसदी बढ़कर 12.97 करोड़ डीमैट अकाउंट खुले
Demat Account Open in September: स्टॉक मार्केट में निवेशकों की संख्या हर महीने बढ़ रही है, पिछले साल की तुलना में सितंबर में 26 फीसदी ज्यादा डीमैट अकाउंट खोले गए.
Demat Account: हर दिन स्टॉक मार्केट में निवेशकों की संख्या बढ़ रही है. सितंबर महीने के दौरान रिकॉर्ड डीमैट अकाउंट खोले गए हैं. सालाना आधार पर सितंबर में डीमैट खातों की संख्या 26 फीसदी बढ़कर 12.97 करोड़ पहुंच चुकी है. डीमैट अकाउंट की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे की वजह कई स्टॉक द्वारा अच्छा रिटर्न देना रहा है.
एनएसडीएल और सीडीएसएल के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर महीने के दौरान 30.6 लाख से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोले गए हैं. वहीं अगस्त के दौरान यह आंकड़ा 31 लाख रुपये था. यह लगातार दूसरा महीना है जब डीमैट अकाउंट खोलने वाले लोगों की संख्या 30 लाख से ज्यादा रही है.
क्यों बढ़ रही डीमैट अकाउंट की संख्या
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछले कुछ महीने में स्टॉक मार्केट में तेजी देखी गई है, जिस कारण कई कंपनियों के शेयरों ने आकर्षक रिटर्न दिया है. इसके साथ ही सितंबर में कई आईपीओ अच्छे प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं, जिसने निवेशकों को आकर्षित किया है.
सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ हुई आईपीओ की लिस्टिंग
सितंबर महीने के दौरान 13 साल में सबसे ज्यादा 14 मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हुए थे और इस आईपीओ से 11,800 करोड़ रुपये जुटाए गए, जो मई 2022 से सबसे ज्यादा था. SME IPOs में रिकॉर्ड तोड़ उछाल के साथ 37 कंपनियों ने लिस्टेड होने का विकल्प चुना और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए. 2012 में एसएमई के दलाल स्ट्रीट में आने के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है.
गौरतलब है कि कोविड के बाद से ही युवाओं का रुझान स्टॉक मार्केट की ओर तेजी से बढ़ा है. ऐसे में डीमैट अकाउंट की संख्या हर महीने बढ़ रही है. सितंबर के दौरान सेंसेक्स में 1.54 फीसदी और निफ्टी में 2 फीसदी की उछाल देगी गई है. बीएसई मिडकैप और स्मालकैप में 3.7 फीसदी और 1.1 फीसदी की उछाल हुई है.
ये भी पढ़ें