Stock Market: इस हफ्ते लगातार रहे उतार-चढ़ाव के बाद निवेशकों के मन में यह सवाल है कि अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी. क्या इसी तरह की गिरावट बाजार में जारी रहेगी या फिर कुछ सुधार देखने को मिलेगा. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनियों के तिमाही रिजल्ट से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. इसके अलावा डेरिवेटिव्स निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्लोबल मार्केट के संकेतों से भी स्थानीय बाजार दिशा लेंगे.


RIL और ICICI Bank के रिजल्ट पर मिलेगी प्रतिक्रिया
स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘यदि हम अगले सप्ताह के लिए संकेतकों की बात करें, तो कंपनियों के तिमाही नतीजे और अक्टूबर माह के वायदा एवं विकल्प निपटान से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है.’’ मीणा ने कहा कि सोमवार को बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा.


इन कंपनियों के भी आएंगे नतीजे
उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एलएंडटी (L&T), बजाज ऑटो (Bajaj AUto), आईटीसी (ITC), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), डीएलएफ (DLF), इंडिगो (Indigo) और टाटा पावर (Tata Power) के तिमाही नतीजे आएंगे.


ग्लोबल संकेतों का भी दिखेगा असर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘सोमवार को बाजार रिलायंस (RIL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा. इसके अलावा वैश्विक रुख पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी.’’


रिलायंस का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा
आपको बता दें ICICI Bank का सितंबर तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 5,511 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. डूबा कर्ज घटने से बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा है। बैंक का तिमाही नतीजा शनिवार को आया था. अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 43 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का तिमाही परिणाम शुक्रवार को आया था.


जानें क्या बोले एक्सपर्ट
सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार को कुछ संघर्ष करना पड़ेगा और यह सीमित दायरे में रहेगा। मासिक निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है.’’बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 484.33 अंक या 0.79 प्रतिशत नीचे आया.


बाजार में आ सकती है गिरावट
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह घरेलू बाजारों की निगाह कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगी. यदि नतीजे अनुकूल नहीं रहते हैं, तो लघु अवधि में बाजार में और गिरावट आ सकती है.


यह भी पढ़ें: 


Stock Market: हफ्तेभर शेयर बाजार में रहा उथल-पुथल, Sensex की 5 कंपनियों को हुआ 1.42 लाख करोड़ का नुकसान


Indian Railways: दिवाली और छठ पर घर जानें का है प्लान तो मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे चला रहा दर्जनों स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट