नई दिल्लीः आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस से शेयर बाजार को जो उम्मीदें थी वो कुछ खास पूरी नहीं हुई और इसके असर से आज शेयर बाजार गिरावट के दायरे में ही कारोबार करता रहा. आज बाजार की शुरुआत भी गिरावट के लाल निशान के साथ ही हुई थी और स्टॉक मार्केट कमजोरी के दायरे में ही बना रहा.


कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार को देखें तो सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स में 260.31 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 30,672.59 पर ट्रेड क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी में 67.00 अंक की गिरावट के साथ 0.74 फीसदी की कमजोरी रही और ये 9,039.25 पर जाकर बंद हुआ है.


निफ्टी का हाल
निफ्टी का हाल देखें तो इसके 50 में से 24 शेयरों में तेजी पर कारोबार बंद हुआ और 26 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है.


चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में जी लिमिटेड 7.11 फीसदी और एमएंडएम 4.43 फीसदी ऊपर रहे. सिप्ला में 3.31 फीसदी की बढ़त रही और श्री सीमेंट 3.11 फीसदी उछला. इंफोसिस में 2.96 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो एक्सिस बैंक 5.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ और एचडीएफसी 5.10 फीसदी टूटा है. बजाज फिनसर्व में 4.61 फीसदी तो बजाज फाइनेंस में 4.54 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ. एक्सिस बैंक 3.94 फीसदी फिसला.


बैंक निफ्टी में गिरावट जारी
बैंक निफ्टी ने आज बाजार को नीचे खींचा और कारोबार बंद होते समय बैंक निफ्टी 456.20 अंक यानी 2.57 फीसदी टूटकर 17,278.90 पर जाकर बंद हुआ है.

आज के कारोबार की खास बातें
तीन दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ है.
आईटी, फार्मा और ऑटो को छोड़कर बाकी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
आरबीआई की प्रेस-कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूट गया था.
वहीं निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
मिडकैप शेयरों में भी गिरावट रही और मिडकैप इंडेक्स कमजोरी के साथ बंद हुआ.

ये भी पढ़ें

RBI रेट कट के बाद कितनी कम हो सकती है आपके होम-कार लोन की EMI, यहां लें जानकारी