Share Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सुबह सेंसेक्स 300 और निफ्टी करीब 90 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन देश में कोरोनो के नए वैरिएंट Omicron के बढ़ते मामलों के चलते सेंसेक्स 677 अंकों की गिरावट के साथ 57,758 अंकों और निफ्टी 190 अंकों की गिरावट के साथ 17,212 अंकों पर कारोबार कर रहा है. फार्मा, फाइनैंशियल, ऑटो स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही है.
Banking Sector के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. कोटक महिंद्रा बैंक 2.38 फीसदी, एसबीआई 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं बजाज फिनसर्व 1.32 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.36 फीसदी हिंडाल्को 1.48 फीसदी की गिरावट का साथ कारोबार कर रहा है.
बाजार में जहां गिरावट है लेकिन स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में इस गिरावट का असर नहीं देखा जा रहा है. स्मॉल कैप हरे निशान में कारोबार कर रहा है. आज मीडिया स्टॉक्स में भी तेजी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Property Prices Up: घर खरीदना हुआ महंगा, जुलाई से सितंबर के बीच बढ़ी प्रॉपर्टी की कीमतें