Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजार में अचानक भारी गिरावट आ गई है और बीएसई सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा की कमजोरी देखी जा चुकी है. इसके चलते सेंसेक्स फिलहाल 74,000 के अहम लेवल से भी नीचे चला गया है. निफ्टी भी 22,500 का लेवल तोड़ चुका है.
कितने हैं आज के निचले लेवल
बीएसई सेंसेक्स आज 769.69 अंकों की भारी गिरावट लेकर 73,831 तक नीचे चला गया था और एनएसई का निफ्टी 22,454 के लो लेवल तक गिरा था.
इस समय कैसे हैं बाजार के हाल
इस समय बीएसई का सेंसेक्स 640.21 अंकों या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 73,970 के लेवल तक आ गया है और एनएसई का निफ्टी 176.90 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 22,471 के लेवल तक नीचे आ गया है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 4 शेयर अब इस समय बढ़त पर हैं जबकि शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. चढ़ने वाले शेयरों मे बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा भारती एयरटेल 2.40 फीसदी टूटा है. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.92 फीसदी गिरावट पर है. एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और एशियन पेंटस के शेयर भी कमजोरी के दायरे में हैं.
बाजार में अचानक क्यों आई गिरावट
बाजार में हैवीवेट्स शेयरों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले की गिरावट की वजह से बाजार अचानक टूटा. इन शेयरों का वेटेज भी इंडेक्स में ज्यादा है जिसके चलते सूचकांक में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
निफ्टी के 50 में से 15 शेयर तेजी के साथ ट्रेड दिखा रहे हैं जबकि 35 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
बीएसई का मार्केट कैप घटा
बीएसई का मार्केट कैप घटकर 406.22 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि सुबह के समय 410 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा था. इस तरह बाजार की गिरावट में निवेशकों को सीधा 4 लाख करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा कुछ ही समय में हो गया है.
ये भी पढ़ें