(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Share Market Opening: बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 58150 के करीब, निफ्टी 17350 के नीचे लुढ़का, Infosys टॉप लूजर
Share Market: शेयर मार्केट (Share Market) की आज भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. वहीं, ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं.
Stock Market Update: इंडियन शेयर मार्केट (Share Market) की आज भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 314.30 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 58,151.59 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 75.80 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 17,340.75 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, बैंक निफ्टी 100.70 अंक लुढ़क कर 37,028.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
ग्लोबल मार्केट में है मिलाजुला कारोबार
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार का इंडेक्स नैस्डैक 202 अंकों की गिरावट के साथ 15,854.76 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. इसके अलावा एशियन मार्केट में निक्केई हरे निशान में दिखाई दे रहा है. वहीं, SGC Nifty, हैंगसैंग, ताइवान, कोस्पी, जकारता भी लाल निशान में है. निक्केई और शंघाई कम्पोजिट हरे निशान में दिखाई दे रहा है.
इन 5 शेयर्स में हो रही खरीदारी
सेंसेक्स के टॉप-30 स्टॉक्स में से आज 25 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा 5 शेयर्स हरे निशान में है. आज के कारोबार में टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, मारुति और आईटीसी में खरीदारी देखने को मिल रही है.
गिरावट वाले शेयर्स
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो आज इंफोसिस टॉप लूजर है. इंफोसिस के शेयर्स में 2.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा ICICI Bank, HDFC Bank, HDFC, HUL, TCS, बजाज ऑटो, रिलायंस, डॉ रेड्डी, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एलटी, एसबीआई, टाइटन, नेस्ले इंडिया, पॉवर ग्रिड, NTPC सभी में गिरावट हावी है.
किन सेक्टर में हो रही बिकवाली?
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली हावी है.
यह भी पढ़ें:
खुशखबरी! केंद्र सरकार हर महीने देगी 5000 रुपये, आपको भी लेना है फायदा तो जल्दी करें ये काम