नई दिल्लीः कल से बाजार में देखी जा रही सुस्ती आज भी जारी है और आज भी स्टॉक मार्केट गिरावट के लाल निशान में ही बंद हुआ है. आज अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में तेजी नहीं देखी गई. हालांकि बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी और सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तरों पर भी गए थे. यूरोपीय बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते कारोबार बंद होते-होते शेयर बाजार की चाल सुस्त पड़ गई.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 50.95 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 31,904.40 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं आज एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 26.30 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 9873.30 पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखी गई और मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ. हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ बंद हुए हैं.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान बैंक, निफ्टी, निजी बैंक, फाइनेंशियल सेक्टर रियलटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. 21 सरकारी बैंकों के मर्जर की खबरें आने के बाद आज पीएसयू बैंकों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. पीएसयू बैंक सेक्टर 1.16 फीसदी की गिरावट दिखाकर बंद हुआ है. मेटल-फार्मा सेक्टर में 0.92 फीसदी, आईटी शेयरों में 0.88 फीसदी और फाइनेंशियल शेयरों में 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 12 शेयरों में ही तेजी के हरे निशान में बंद मिला है. बाकी 38 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 3.64 फीसदी, ओएनजीसी 1.53 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.16 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 0.80 फीसदी और एमएंडएम में 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद मिला है. वहीं गिरने वाले शेयरों में आज अरबिंदो फार्मा 1.91 फीसदी, एनटीपीसी 1.67 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट और वेदांता लिमिटेड 1.66-1.66 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं. बॉश का शेयर 0.54 फीसदी और कोटक बैंक 0.52 फीसदी की कमजोरी दिखाकर बंद हो पाए हैं.