Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में आज थोड़ी घबराहट का माहौल बना हुआ है और सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में तो करीब 550 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और निफ्टी में भी एक फीसदी की गिरावट के बाद ये 17,800 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया है. कहना गलत नहीं होगा कि पेटीएम की लिस्टिंग के बाद शेयर बाजार को जिस तेजी की उम्मीद थी वो नहीं मिल पाई और बाकी ग्लोबल सूचकांक के साथ भारतीय बाजार भी गिरावट के लाल निशान में ही बने हुए हैं.
सुबह 11:50 बजे बाजार का हाल
आज मार्केट की चाल देखें तो सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 543.45 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 59,464.88 पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी को देखें तो ये 178.70 अंक यानी पूरे 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17,719.95 पर ट्रेड कर रहा था. देखा जाए तो सेंसेक्स भी करीब 1 फीसदी टूटा है और निफ्टी में साफ तौर पर 1 फीसदी की बड़ी कमजोरी के बाद 17,800 के नीचे जाना चिंता की वजह हो सकता है.
बैंक निफ्टी सहित कई सेक्टोरियल इंडेक्स टूटे
बाजार की इस गिरावट में बैंक निफ्टी की गिरावट का भी हाथ है और ये करीब 225.10 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 37816.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी मिडकैप 50 भी 141.50 अंक यानी 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 8743.30 पर कारोबार कर रहा है. मेटल इंडेक्स में 1.98 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 2.68 फीसदी तो आईटी इंडेक्स में 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स 4.03 फीसदी नीचे है और एमएंडएम जैसा हैवीवेट शेयर भी 2.89 फीसदी नीचे है. एचसीएल टेक में 2.72 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प में 2.60 फीसदी की गिरावट है. आयशर मोटर्स 2.57 फीसदी नीचे होकर सुस्त चाल दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें
Sapphire Foods IPO: 15 फीसदी के बढ़त के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ Sapphire Foods का आईपीओ