Stock Market Update: हरे निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में जारी है उठापटक, TATA समूह के शेयरों में शानदार तेजी
Stock Market Update: उपरी स्तरों से शेयर बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. आज बाजार में टाटा समूह के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है. बाजार को Axis Bank के नतीजों का भी इंतजार है.
![Stock Market Update: हरे निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में जारी है उठापटक, TATA समूह के शेयरों में शानदार तेजी Stock market fells after Opening in Green, Tata Group Stocks are in Demand Stock Market Update: हरे निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में जारी है उठापटक, TATA समूह के शेयरों में शानदार तेजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/b40b07b22b9b3558fa4aec2755046193_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Share Market Update : मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन मुनाफावसूली के चलते बाजार में उठा पटक देखी जा रही है. कभी हरे तो कभी लाल निशान में में बाजार कारोबार कर रहा है. सुबह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 30 अँकों की उछाल के साथ खुला और देखते ही देखते सेंसेक्स में 437 अंको की उछाल देखी गई तो निफ्टी में 140 अंकों की बढ़त देखी गई. लेकिन उपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली शुरु हो गई और बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 128 अंकों की गिरावट के साथ 60,835 अंकों पर ट्रेड कर रहा तो निफ्टी 7 अंकों की गिरानट के साथ 18,118 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं कल की तेजी के बाद आज बैंक निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
TATA Group के शेयर में जबरदस्त उछाल
आज बाजार में टाटा समूह के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है. टाटा मोटर्स 4 फीसदी बढ़त के साथ 499 रुपये पर कारोबार कर रहा है. तो टाटा स्टील 2 फीसदी के बढ़त के साथ 1320 रुपये, टाटा कम्यनिकेशन 2.46 फीसदी के बढ़त के साथ 13.68.75 रुपये, टाटा इंवेस्टमेंट 3.55 फीसदी की उछाल के साथ 1573.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. टाटा कंज्यूमर, टाटा कॉफी, टाईटन भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
AXIS Bank, Bajaj Finance की तिमाही नतीजों पर नजर
ICICI Bank के शानदार नतीजों के बाद बाजार को Axis Bank के नतीजों का इंतजार है. बाजार को उम्मीद है कि एक्सिस बैंक के नतीजे भी आईसीआईसीआई बैंक के समान शानदार रहेंगे. वहीं बाजार को Bajaj Finance के नतीजों का भी इंतजार है. बजाज फाइनैंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई और इसके शेयरों की चाल तिमाही नतीजों पर निर्भर करता है. इसके अलावा आज Tech Mahindra, SBI Life Insurance और Hindalco के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Personal Finance: कम उम्र में ही बनना चाहते हैं अमीर, ये फाइनेंस टिप्स आपके आएंगी बहुत काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)