Stock Market Gainers-Losers: शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई और खरीदारी की तेज रफ्तार के दम पर सेंसेक्स ने फिर से 80150 के लेवल पर ओपनिंग दिखाई. ग्लोबल बाजारों में तेजी और लगातार विदेशी पूंजी के चलते शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में उफान आया. शेयर बाजार की शुरुआत हरियाली के साथ होने के बाद अब लालिमा छा गई है. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ऊपरी लेवल से नीचे आ गए हैं लेकिन तेजी वाले शेयरों के सहारे निवेशक कमाई कर रहे हैं.
सुबह 11 बजे शेयर बाजार का अपडेट
सुबह 11 बजे बीएसई का सेंसेक्स 299.55 अंक या 0.37 फीसदी की गिरावट के बाद 79,625 पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी ने 71.55 पॉइंट यानी 0.29 फीसदी का गोता लगाया है जिसके बाद ये 24,252 पर दिख रहा है.
बीएसई सेंसेक्स के ये शेयर रहे टॉप गेनर (बढ़ने वाले शेयर)
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा तेजी पर हैं और 1.45 फीसदी चढ़कर 1020 रुपये पर बना हुआ है. टाटा स्टील दूसरे नंबर पर है और 0.90 फीसदी चढ़कर 169.50 रुपये प्रति शेयर पर है. आईटीसी 0.80 फीसदी ऊपर है और 454.90 रुपये प्रति शेयर पर बना हुआ है. एचसीएल टेक में 0.70 फीसदी की उछाल है और 1520.60 रुपये प्रति शेयर पर है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में 0.60 फीसदी की उछाल है और ये 3933.20 रुपये पर है. टाइटन में 0.56 फीसदी की बढ़त के बाद 3242
रुपये पर ट्रेड हो रहा है.
सेंसेक्स के टॉप लूजर्स (सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर)
एफएमसीजी स्टॉक नेस्ले इंडस्ट्रीज सेंसेक्स का टॉप लूजर शेयर बना है और 1.62 फीसदी टूटकर 2579.40 रुपये पर आ गया है. इसके बाद सन फार्मा 1.47 फीसदी गिरकर 1574.50 रुपये पर है तो एचडीएफसी बैंक 1.37 फीसदी गिरकर 1603.95 रुपये प्रति शेयर पर है. बजाज फाइनेंस 1.11 फीसदी नीचे 6977.50 रुपये पर है. आईसीआईसीआई बैंक 1.01 फीसदी फिसलकर 1231 रुपये पर दिख रहा है जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट 0.82 फीसदी लुढ़ककर 11538.85 रुपये प्रति शेयर पर है.
निफ्टी के टॉप गेनर्स-लूजर्स
कोल इंडिया यहां 2.80 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है और 504.50 रुपये पर है. टाटा मोटर्स में 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 1019.40 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. बीपीसीएल 1.27 फीसदी बढ़त के बाद 304.15 रुपये पर है. ग्रासिम 1.01 फीसदी ऊपर 2830.45 रुपये पर बना हुआ है. आईटीसी 0.86 फीसदी उछलकर 455.30 रुपये पर है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.43 फीसदी गिरकर 1575.65 रुपये प्रति शेयर पर है. नेस्ले में 1.42 फीसदी नीचे 2579.35 रुपये पर है. एचडीएफसी बैंक 1.39 फीसदी लुढ़ककर 1603.50 रुपये पर है. बजाज ऑटो 1.16 फीसदी की गिरावट के बाद 9432 रुपये पर तो बजाज फाइनेंस 1.05 फीसदी टूटकर 6981.1 रुपये प्रति शेयर पर है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में लौटी तेजी, निफ्टी 24,000 के ऊपर निकला, सेंसेक्स 80170 पर खुला