Stock Market Reaction On Exit Poll: शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि एग्जिट पोल के अनुमान से ही शेयर बाजार को जो भरपूर सपोर्ट मिला है, वो ऐतिहासिक तेजी का कारण बना है. आज भारतीय शेयर बाजार की उछाल में जहां निवेशकों की पूंजी सुबह-सुबह 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई और बीएसई का मार्केट कैप 423.86 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. शुरुआती कारोबार में अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने से निवेशकों की आय 12.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है.


आज बीएसई का मार्केट कैप कहां पहुंचा


आज बीएसई का मार्केट कैप 4,24,61,833.82 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. इस तरह 424.61 लाख करोड़ रुपये पर आकर 425 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के ठीक करीब है. इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार की क्लोजिंग के समय बीएसई का मार्केट कैप 412.23 लाख करोड़ रुपये पर था. 


क्या कहते हैं शेयर बाजार के जानकार


शेयर बाजार के एक्सपर्ट सुनील शाह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा है कि आज बाजार में जो उछाल आया है, इसका कारण 2 चीज हैं. पहला- जब भी पिछले चुनाव हुए हैं एक्जिट पोल के नंबर खरे उतरे हैं. जब एक्जिट पोल के नंबर आए तो लोगों ने माना कि ये विजिबिलिटी और पॉसिबिलिटी दिखाता है जो मार्केट में स्टेबिलिटी दिखाता है. इसके अलावा दूसरा- जीडीपी में ग्रोथ भी बड़ी वजह बनी है. 


शेयर बाजार को पसंद आया एग्जिट पोल


कल 4 जून के नतीजे जो होंगे वो एक्जिट पोल के नतीजे जैसे होंगे, ऐसा सोचकर ही मार्केट आज इतनी उछाल पर खुला है जो पॉलिसी के जारी रहने की उम्मीद कर रहा है. वहीं विकास का एजेंडा लेकर अगर आप आते हैं तो मार्केट उसको पसंद करता है, क्योंकि वो विश्वास जताता है कि बीजेपी की हैट्रिक आर्थिक तौर पर सहायता करने वाली है. स्टॉक मार्केट को लगता है कि मजबूत सरकार आएगी तो वो आगे लेकर जायेगी, जो सरकार राजनीतिक दबाव में कोई फैसला नहीं लेगी. अपनी पहले से लागू योजनाओं को जारी रखेगी तो निवेशकों को अच्छा लगता है. (नम्रता दुबे से बातचीत के आधार पर)


एग्जिट पोल के अनुमान दे रहे मोदी 3.0 का संकेत


कई एग्जिट पोल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया गया है. लोकसभा चुनाव के नतीजे कल चार जून को आएंगे.


ये भी पढ़ें


Stock Market Record: एग्जिट पोल के बाद झूमा बाजार, सेंसेक्स 2600 अंक उछलकर 76500 के पार खुला, निफ्टी 800 अंक चढ़ा