(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market: इन 10 कंपनियों ने डुबाया निवेशकों का सबसे ज्यादा पैसा, माथा पीट रहे हैं पैसे लगाने वाले
BSE 500: इस टॉप लूजर्स लिस्ट में अलग-अलग सेक्टर की कई कंपनियां शामिल हैं. इनमें पैटीएम, राजेश एक्सपोर्ट्स और वीआईपी इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं.
BSE 500: स्टॉक मार्केट भारी भरकम जोखिम वाला खेल है. इसमें रिस्क लेने वाले कभी-कभी धनकुबेर बन जाते हैं तो कभी औंधे मुंह नीचे गिर जाते हैं. पिछले एक साल वैसे तो स्टॉक मार्केट के लिए बहुत अच्छा रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नए-नए कीर्तिमान बनाए हैं. साथ ही निवेशकों की झोलियां भी भर दी हैं. इससे उत्साहित होकर हर महीने शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. मगर, कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं, जिन्होंने इस एक साल में निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया है. आज हम आपको ऐसे ही 10 स्टॉक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
बीएसई तेजी से बढ़ा मगर कुछ कंपनियां जबरदस्त लुढ़कीं
पिछले 12 महीनों में बीएसई 500 इंडेक्स ने लगभग 40 फीसदी की उछाल मारी है. मगर, कुछ स्टॉक्स इसी दौरान लगभग 46 फीसदी नीचे गई गए हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 30 अगस्त, 2024 तक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 27 फीसदी ऊपर जा चुका है. मगर, इन 10 कंपनियों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. ये सभी टॉप लूजर्स कंपनियां अलग-अलग सेक्टर की हैं. इन्होंने निवेशकों का काफी पैसा डुबा दिया है. आने वाला साल भी इनके लिए चुनौतीपूर्ण लग रहा है.
जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises)
मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर की इस कंपनी के शेयर 46 फीसदी नीचे गए हैं. 30 अगस्त, 2023 को इसका स्टॉक प्राइस 266.20 रुपये था, जो कि अब 140.8 रुपये ही रह गया है. इसका असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी पड़ा है, जो कि घटकर 13,524 करोड़ रुपये रह गया है.
राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports)
यह कंपनी डायमंड और ज्वेलरी सेक्टर में काम करती है. कंपनी के शेयर 41 फीसदी नीचे जा चुके हैं. इसने 12 महीनों में 493.20 रुपये से 292.75 रुपये तक की गिरावट देख ली है. कंपनी का मार्केट कैप भी अब 8,644 करोड़ रुपये रह गया है.
वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global)
यह एक रिटेलिंग कंपनी है. इसका स्टॉक लगभग 30 फीसदी नीचे आकर 317.25 रुपये पर चुका है. इसका मार्केट कैप भी 5,268 करोड़ रुपये रह गया है.
वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications)
यह फिनटेक सेक्टर की दिग्गज पेटीएम की पैरेंट कंपनी है. इसका स्टॉक लगभग 28 फीसदी नीचे आकर 621.8 रुपये पर आ चुका है, जो कि एक साल पहले 861.70 रुपये पर था. इसका मार्केट कैप भी 39,570 करोड़ रुपये रह गया है.
नवीन फ्लूराइन इंटरनेशनल (Navin Fluorine International)
यह केमिकल सेक्टर की कंपनी है. इसका स्टॉक लगभग 28 फीसदी नीचे आकर 3,299 रुपये पर आ गया है.
अनुपम रसायन इंडिया (Anupam Rasayan India)
केमिकल सेक्टर की इस कंपनी का स्टॉक लगभग 23 फीसदी नीचे आकर 777.1 रुपये रह गया है.
वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries)
पर्सनल प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का स्टॉक लगभग 27 फीसदी नीचे आकर 486.85 रुपये रह गया है.
केआरबीएल (KRBL)
कंज्यूमर फूड बनाने वाली इस कंपनी का स्टॉक लगभग 24 फीसदी नीचे आकर 305.85 रुपये रह गया है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)
प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का स्टॉक लगभग 21 फीसदी नीचे आकर 73.84 रुपये रह गया है.
मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (Medplus Health Services)
हेल्थकेयर सेक्टर की इस कंपनी का स्टॉक लगभग 17 फीसदी नीचे आकर 681.85 रुपये रह गया है.
ये भी पढ़ें
Shaktikanta Das: जीडीपी में गिरावट से चिंता नहीं, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गिनाए कारण