Stock Market Highlights 5 Dec:भारी उठापटक के बाद सेंसेक्स गिरावट के साथ तो निफ्टी बढ़त के साथ हुआ बंद, बैंकिंग शेयर चमके

Stock Market Live: भारतीय शेयर बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और फिलहाल तो सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट पर ही हैं. शेयर बाजार के हर अपडेट्स और जरूरी खबर की जानकारी के लिए यहां बने रहें.

ABP Live Last Updated: 05 Dec 2022 04:11 PM
बाजार ने की शानदार वापसी

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे की गिरावट के साथ 81.80 (अस्थायी) के भाव पर बंद

बाजार की शानदार रिकवरी

बीएसई सेंसेक्स 33.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62,834.6 तो निफ्टी 4.95 अंकों की तेजी के साथ 18,701 पर बंद हुआ है. बैंकिंग, मेटल्स सेक्टर में तेजी के चलते बाजार ने निचले लेवल से वापसी की है.   

बाजार में शानदार रिकवरी

भारतीय शेयर बाजार बंद होने से पहले हरे निशान में लौट आया. बैंकिंग, मेटल्स, मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी के चलते ये तेजी आई है. 

New-Age कंपनियों के स्टॉक्स में मुनाफावसूली

आज के कारोबारी सत्र में जोमैटो, नायका, पॉलिसीबाजार और पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. जोमैटो 3.72 फीसदी और पेटीएम 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.  

दोपहर 1 बजे शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार में आज गिरावट का ही रुख हावी दिख रहा है क्योंकि सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से जो रिकवरी आई वो टिक नहीं पा रही है. दोपहर 1 बजे बीएसई का सेंसेक्स 48.48 अंक यानी 0.077 फीसदी की गिरावट के साथ 62,820.02 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 12.20 अंक यानी 0.065 फीसदी की गिरावट के साथ 18,683.90 के लेवल पर बना हुआ है.

Bank Nifty में तेजी से बाजार को सपोर्ट

निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में जोरदार तेजी के कारण ये उछाल देखा गया है.

सुबह 11.30 बजे शेयर बाजार का हाल

आज कारोबार में तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बीएसई का सेंसेक्स सुबह 11.30 बजे 189.44 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के बाद 62,679.06 पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी में भी निचले स्तरों से रिकवरी देखी गई थी और ये 53.95 अंक यानी 0.29 फीसदी की तेजी के बाद 18,642.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 

कितने शेयर गिरे-कितने शेयर चढ़े

आज सुबह 11 बजे 1987 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था और 1179 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. वहीं 168 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे थे. 

सोने पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी कैसी हो

शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि सोने के लिए आज तेजी का नजरिया ही बन रहा है. गोल्ड के रेट आज 53850-53900 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब खुलने के बाद 53600-54200 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार कर सकते हैं. 

सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बाजार का हाल

बाजार खुलने के ठीक एक घंटे बाद सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और निफ्टी भी टूट गया है. सेंसेक्स 317.65 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 62,550 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 90.60 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 18,605 के लेवल पर बना हुआ है. 


 

शेयर बाजार में आज किन शेयरों में है गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में आज एचसीएल टेक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एमएंडएम, एचयूएल, नेस्ले, पावरग्रिड, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयरों में गिरावट बनी हुई है.

बाजार में आज के चढ़ने वाले शेयर्स

सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.65 फीसदी ऊपर है और इंडसइंड बैंक 0.57 फीसदी चढ़ा है. विप्रो, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में उछाल बना हुआ है. टेक महिंद्रा, इंफोसिस और मारुति के शेयरों में भी तेजी है. 

किन सेक्टर्स में तेजी-किन सेक्टर्स में गिरावट

आज बाजार की धीमी चाल में चढ़ने वाले सेक्टर्स में बैंक, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और मीडिया, मेटल के साथ रियल्टी शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. गिरने वाले सेक्टर्स में ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, हेल्थकेयर इंडेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 

शेयर बाजार की ओपनिंग के 10 मिनट के भीतर शेयर बाजार का हाल

ओपनिंग के 10 मिनट के भीतर सेंसेक्स लाल निशान में है और 97.34 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 62,771 पर ट्रेड कर रहा है. इसके 30 में से 12 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. एनएसई का निफ्टी भी लाल निशान में आ गया है और इस समय 25.50 अंक यानी 0.14 फीसदी फिसलकर 18670 के लेवल पर है. इसके 50 में से 20 शेयरों में तेजी है और 30 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.


 

कैसा खुला शेयर बाजार

आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 3.22 अंक यानी लगभग सपाट होकर 62,865.28 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 23.45 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 18,719.55 के लेवल पर खुलने में कामयाब हुआ है.

प्री- ओपनिंग में मिलाजुला कारोबार

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज सेंसेक्स और निफ्टी में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. एनएसई का निफ्टी 11.40 अंक यानी 0.06 फीसदी चढ़कर 18707 के लेवल पर है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 7.76 अंक यानी 0.01 फीसदी गिरकर 62860 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर आर्थिक जानकार की राय

शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार की शुरुआत 18750-18800 के लेवल के बीच हो सकती है और दिन के कारोबार में आज 18600-18900 की रेंज के बीच कारोबार हो सकता है. बैंक निफ्टी के लिए आज कारोबार की शुरुआत 43300-43400 लेवल पर हो सकती है और इसके दिन के कारोबार के लिए 43000-43600 लेवल के बीच कारोबार देखा जा सकता है. 

RBI MPC Meeting from Today

आज से भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू होगी और ये तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक 7 दिसंबर को पूरी होगी. 7 दिसंबर को ही आरबीआई अपनी मौद्रिक नीति का एलान करेगा जिसमें सबकी इस बात पर नजरें हैं कि रिजर्व बैंक रेपो रेट में इजाफा करता है या नहीं. अगर बढ़ोतरी होगी तो कितनी हो सकती है, इस पर ध्यान रखना होगा.

SGX Nifty में कितनी है बढ़त

एसजीएक्स निफ्टी में तेजी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है और सुबह 8 बजकर 42 मिनट (भारतीय समयानुसार) ये 30.50 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के बाद 18855 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 

NSE पर F&O बैन में आज ये शेयर रहेंगे

आज 5 दिसंबर को एनएसई पर 3 शेयर F&O बैन में हैं. इनके नाम पंजाब नेशनल बैंक, डेल्टा कॉर्प, और इंडियबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के नाम शामिल हैं. 

Stock Market Live

अपने पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज  34.87 अंक या 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 34,429.88 पर जाकर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.12 फीसदी की गिरावट देखी गई और ये 4,071.7  पर बंद हुआ था. नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स 20.95 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 11,461.50 पर जाकर क्लोजिंग दे पाया था. 

FPI Investment Data

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और भारत के मैक्रो इकोनॉमिक रुख पॉजिटिव होने के बीच में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर में भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 36,329 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है.

Last Week Market Performance

शुक्रवार को शेयर बाजार में 8 दिनों से जारी लगातार तेजी पर ब्रेक लगा था और ये गिरावट पर बंद हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 62,868 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 94 अंकों की गिरावट के साथ 19,042 अंकों पर बंद हुआ था. 

Stock Market Live

आज घरेलू बाजार के खुलने से पहले SGX Nifty से अच्छे संकेत मिल रहे हैं और इसमें बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. सुबह 7 बजकर 52 मिनट यानी भारतीय समयानुसार एसजीएक्स निफ्टी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 9.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 


 

बैकग्राउंड

Stock Market Highlight 5 Dec: शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि बीता हफ्ता घरेलू शेयर बाजार के लिए जबरदस्त तेजी वाला साबित हुआ है और सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. हालांकि आज नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और आज सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दर्ज की जा रही है.


बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए कैसा रहा 
बीते हफ्ते में कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखी गई. इसके चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 63000 से नीचे बंद हुआ था. सेंसेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 62,868 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 94 अंकों की गिरावट के साथ 19,042 अंकों पर बंद हुआ था. 


दिसंबर में कैसा रहेगा कारोबार
हालांकि एक और पहलू देखना दिलचस्प होगा कि अब दिसंबर के महीने में शेयर बाजार में कैसा कारोबार होता है चूंकि आम तौर पर ये पैटर्न देखा गया है कि विदेशी निवेशक दिसंबर के महीने में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर वैश्विक बाजारों से पैसा निकालते हैं और इसके चलते ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट देखी जाती है. 


अमेरिकी बाजारों में कैसा रहा कारोबार
अपने पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज  34.87 अंक या 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 34,429.88 पर जाकर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.12 फीसदी की गिरावट देखी गई और ये 4,071.7  पर बंद हुआ था. नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स 20.95 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 11,461.50 पर जाकर क्लोजिंग दे पाया था. 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.