Stock Market Holidays 2023: आज से नये साल का आगाज (New Year 2023) हो गया है. ऐसे में नये साल की शुरुआत के साथ ही कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. साल 2022 शेयर मार्केट (Share Market) में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है और इस साल कई कंपनियों ने अपने आईपीओ को भी लॉन्च किया है. साल 2023 के लिए मार्केट एक्सपर्ट्स अपने कई तरह के सुझाव दे रहे हैं. अगर आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो यह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि इस साल शेयर मार्केट में कितने दिन कारोबार नहीं होगा. शेयर मार्केट में साप्ताहिक अवकाश (Share Market Holiday 2023) के अलावा कई ऐसे दिन हैं जिसमें त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व और जयंती के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहती है. आइए जानते हैं इस बारे में-


साल 2023 में शेयर मार्केट इतने दिन रहेंगे बंद-
आपको बता दें कि भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों ने साल 2023 (New Year 2023) के अपनी हॉलिडे लिस्ट (Market Holiday 2023) की लिस्ट को जारी कर दिया है. इस लिस्ट के मुताबिक शेयर मार्केट में साल 2023 में वीकेंड छुट्टी के अलावा 15 दिन कारोबार नहीं होगा. जनवरी के महीने में पहली छुट्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन रहेगी. इसके अलावा होली, रामनवमी, दिवाली जैसे त्यौहार के कारण भी शेयर मार्केट बंद रहेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस साल किस-किस दिन शेयर मार्केट में कारोबार नहीं होगा.


शेयर मार्केट साल 2023 में इतने दिन रहेगा बंद-



  • 26 जनवरी, 2023- गणतंत्र दिवस की छुट्टी

  • 07 मार्च, 2023- होली की छुट्टी

  • 30 मार्च, 2023- रामनवमी की छुट्टी

  • 4 अप्रैल, 2023- महावीर जयंती की छुट्टी

  • 7 अप्रैल, 2023- गुड फ्राइडे की छुट्टी

  • 14 अप्रैल, 2023- अंबेडकर जयंती की छुट्टी

  • 1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी

  • 28 जून, 2023- बकरी ईद की छुट्टी

  • 15 अगस्त, 2023- स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी

  • 19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी की छुट्टी

  • 2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती की छुट्टी

  • 24 अक्टूबर, 2023- दशहरा की छुट्टी

  • 14 नवंबर, 2023- दीवाली की छुट्टी

  • 27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती की छुट्टी

  • 25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस की छुट्टी


इस दिन शेयर मार्केट में होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
भारतीय शेयर मार्केट में सालों से दीवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा चली आ रही है. दीवाली के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके बाद शेयर मार्केट केवल एक घंटे के लिए खुलता है और इस दिन निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग करते हैं. इस साल भी शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा. यह ट्रेंडिंग 14 नवंबर, 2023 को होगाी. शेयर मार्केट इस ट्रेंडिंग की जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए दे देगा. 


ये भी पढ़ें-


LPG Price Hike: साल के पहले दिन लोगों को लगा जोर का झटका! 25 रुपये तक महंगा हो गया गैस सिलेंडर, चेक करें नए भाव